
Gorakhpur। स्थानीय महानगर स्थित सेण्ट ऐण्ड्रयूज कॉलेज में बी0एस-सी0 द्वितीय सेमेस्टर (प्रथम बैच), बी0एस-सी0 चतुर्थ सेमेस्टर (प्रथम बैच) रसायन विज्ञान सत्र 2024-25 तथा एम0 एस0-सी0 चतुर्थ सेमेस्टर अकार्बनिक रसायन शास्त्र विज्ञान के विद्यार्थियों की प्रयोगात्मक परीक्षा की तिथि कॉलेज द्वारा विज्ञप्ति जारी कर सूचना दी गई।
विज्ञप्ति के अनुसार, बी0एस-सी0 द्वितीय सेमेस्टर (प्रथम बैच) रसायन विज्ञान सत्र 2024-25 की प्रयोगात्मक परीक्षा दिनांक 27 मई 2025, बी0एस-सी0 चतुर्थ सेमेस्टर (प्रथम बैच) रसायन विज्ञान सत्र 2024-25 की प्रयोगात्मक परीक्षा दिनांक 26 मई 2025 को प्रातः 8ः00 से 12ः00 तक तथा एम0 एस0-सी0 चतुर्थ सेमेस्टर अकार्बनिक रसायन शास्त्र विज्ञान का प्रयोगात्मक परीक्षा दिनांक 28 तथा 29 मई 2025 को प्रातः 08ः00 बजे से रसायन विज्ञान विभाग में होना सुनिश्चित है।
समस्त परीक्षार्थी निर्धारित तिथि, समय एवं स्थान पर परिचयपत्र तथा प्रवेश-पत्र के साथ कॉलेज ड्रेस में उपस्थित रहें।