
सिसवा बाजार-महराजगंज। सिसवा बाजार में आज से कटिहार से दिल्ली तक चलने वाली चंपारण हमसफ़र एक्सप्रेस का ठहराव प्रारंभ हो गया। सिसवा रेलवे स्टेशन पर सांसद प्रतिनिधि ने ट्रेन को हरी झंडी दिखाया।
हमसफ़र एक्सप्रेस के ठहराव की मांग पिछले एक साल से होती चली आ रही थी। नगर के व्यापारियों की मांगों को देखते हुए केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने रेल मंत्री के सहयोग से इस ट्रेन का सिसवा में ठहराव कराया।
सिसवा स्टेशन परिसर पर आयोजित कार्यक्रम में सांसद प्रतिनिधि जगदीश मिश्रा ने हरी झंडी दिखाकर ट्रेन को रवाना किया। उन्होंने केंद्र सरकार की उपलब्धियां गिनाईं। इस दौरान यहां पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी मंडल के अपर मंडल रेल प्रबंधक रोशन लाल यादव, जिला पंचायत अध्यक्ष रविकांत पटेल, नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि गिरजेश जायसवाल, जितेंद्र बहादुर सिंह, दीनानाथ सिंह, सभासद प्रमोद जायसवाल, धीरज तिवारी, दीपक चौधरी, राजू सिंह, रणधीर सिंह, राजन विश्वकर्मा, लक्ष्मण तुलस्यान, हरिराम भालोटिया सहित नगर के व्यापारी मौजूद रहे।