सिसवा बाजार-महराजगंज। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी एस.एस. इंटर कॉलेज करमही, महाराजगंज द्वारा विद्यार्थियों के लिए शैक्षणिक भ्रमण का आयोजन किया गया।
इस दौरान बच्चों ने वाराणसी में गंगा स्नान किया, स्टीमर से सभी घाटों का दर्शन किया, काशी विश्वनाथ मंदिर के दर्शन किए तथा सारनाथ में बौद्ध स्तूपों, चिड़ियाघर और प्राकृतिक झरनों को देखकर ज्ञानवर्धक अनुभव प्राप्त किया। भ्रमण के दौरान बच्चे अत्यंत आनंदित रहे और उन्होंने ऐतिहासिक, धार्मिक व सांस्कृतिक महत्व को निकट से समझा।
इस सफल आयोजन में विद्यालय प्रबंधक अजय कुमार मिश्र, प्रधानाचार्य विजय कुमार मिश्र सहित विद्यालय के समस्त शिक्षकगण की सराहनीय उपस्थिति और सहयोग रहा।



