November 28, 2025
सिसवा बीआरसी में प्रतिभाओं का जलवा, अंग्रेजी वाद-विवाद व स्पेलिंग प्रतियोगिता सफलतापूर्वक आयोजित

सिसवा बाजार-महराजगंज। बीआरसी सिसवा में आज अंग्रेजी वाद- विवाद व स्पेल प्रतियोगिता संपन्न कराई गई। प्रतियोगिता में 50 विद्यालयों से प्रतिभागियों ने प्रतिभा किया ।

प्रतियोगिता प्राथमिक स्तर व उच्च प्राथमिक स्तर दो वर्गों में संपन्न हुई ।उच्च प्राथमिक प्रतियोगिता में शेषपुर के तन्नू यादव ने प्रथम स्थान व सबया अहिरौली के सचिन राव ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया ।प्राथमिक प्रतियोगिता में सोनबरसा के छात्र प्रियांशु ओझा ने प्रथम स्थान व शेषपुर के चांदनी यादव ने दूसरा स्थान प्राप्त किया ।

सिसवा बीआरसी में प्रतिभाओं का जलवा, अंग्रेजी वाद-विवाद व स्पेलिंग प्रतियोगिता सफलतापूर्वक आयोजित

अंग्रेजी वाद -विवाद प्रतियोगिता में खेसारी मंसा छापर व आसमन टोला के बच्चों की प्रस्तुति ने सबका मन मोह लिया । प्रतिभाशाली छात्रों को खंड शिक्षा अधिकारी बंशीधर सिंह ने सम्मानित किया ।
उक्त अवसर पर बच्चों को संबोधित करते हुए खंड शिक्षा अधिकारी बंशीधर सिंह ने कहा कि छात्र जीवन में ऐसी प्रतियोगिताओं का बहुत महत्व है। ये प्रतियोगिता हमारे व्यक्तित्व में निखार लाते हैं । हमें अपने कमियों को जानकर सुधारने का अवसर देते हैं तथा बच्चों के बीच एक स्वस्थ प्रतिस्पर्धा का निर्माण करते है ।इसके माध्यम से बच्चे अपने विषयगत जानकारी को और बेहतर बनाते हैं ।

सिसवा बीआरसी में प्रतिभाओं का जलवा, अंग्रेजी वाद-विवाद व स्पेलिंग प्रतियोगिता सफलतापूर्वक आयोजित

इस अवसर पर मूल्यांकन कर्त्ता के रूप में अंग्रेजी एआरपी अरविंद जायसवाल ,गणित एआरपी सूरज यादव व विज्ञान एआरपी देवेंद्र पटेल उपस्थित रहे ।
प्रतियोगिता में सत्यवान दूबे, बैजनाथ प्रजापति, सुजाता यादव, पूनम प्रभा सोनी, रमेश चंद्र चौरसिया, लाल अंबुज मणि, प्रियंका पाण्डेय, यास्मीन बानो, कृतिका चौधरी, सुधीर रंजन, प्रदीप पटेल, रजत शुक्ला आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!