


सिसवा बाजार- महराजगंज। स्थानीय नगर स्थित स्टर्लिंग पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल में आज भारती भवन प्रकाशन द्वारा शैक्षिक सलाहकार तापसी दे के नेतृत्व मे शिक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया । इस दौरान कक्षा प्रबंधन और राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 विषय पर प्रशिक्षण दिया गया।

यू0 एस0 ए0 से साइकोमेट्रिक विश्लेषक की उपाधि प्राप्त तापसी दे ने कक्षा प्रबंधन के अन्तर्गत छात्रों के व्यवहार को व्यवस्थित करना और सकारात्मक शिक्षण वातावरण बनाना, प्रभावी शिक्षण तकनीकें, शिक्षण तकनीकों में सुधार, नाद विद्या, शिक्षार्थी के अनुभव को बढाने, प्रभावी ज्ञान प्रतिधारण कैरियर, व्यक्तित्व विकास, व्यवहार सम्बन्धी विकारों और राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 विषय पर प्रकाश डाला।
प्रबन्धक एन0 बी0 पाल ने तापसी दे को धन्यवाद देते हुए कहा की शिक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रम के आयोजन का मुख्य उद्देश्य शिक्षको को शिक्षण की नए तरीके,विधियाँ, रणनीतियां ,कौशल और उपकरण सीखने की जानकारी मिलती है, इससे उनका आत्मविश्वास एंव मनोबल बढ़ता है।
कार्यक्रम मे प्रधानाचार्य रवीन्द्र सिंह, ब्यूटी दास, संजय सिंह, प्रदीप सिंह, सुनील दत्त, अलोक कुमार, दीप्ति मेहता, जावेद अख्तर, मधुमिता, प्रीति यादव, प्रिया जायसवाल, संध्या कुशवाहा, मुस्कान, ममता, आराधना त्रिपाठी, ख़ुशी, अफजल खान, अमित आदि शिक्षकगण उपस्थित थे l


