सिसवा बाजार-महराजगंज। रोटरी क्लब निचलौल द्वारा शिक्षक दिवस के अवसर पर मलवेरी स्कूल की श्रीमती शुभ्रा सिंह जायसवाल, प्रथमिक विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती पूनम मल्ल, सेंट जोसेफ स्कूल के गंगाधर दुबे, महात्मा गांधी इण्टर कालेज के प्रधानाचार्य मृगेन्द्र सिंह, शिव कुमार सिंह कन्या इण्टर कालेज की प्रधानाचार्या श्रीमती कुसुम सिंह, रामकिशन मेमोरियल स्कूल के विवुध मिश्रा व आरपीआईसीस्कूल के अध्यापक का सम्मान किया गया।
यह जानकारी रोटरी क्लब के अरूण पाण्डेय ने दी।