
सिसवा बाजार-महराजगंज। स्थानीय नगर स्थित स्टर्लिंग पब्लिक स्कूल सिसवा खुर्द मे आज शिक्षक दिवस के अवसर पर भारत के प्रथम उपराष्ट्रपति एवं द्वितीय राष्ट्रपति डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्मदिन शिक्षक दिवस के रूप मे मनाया गया I
कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्रबन्धक एन0 बी0 पाल एंव प्रधानाचार्य रविन्द्र सिंह ने उनके चित्र पर माल्यार्पण करते हुए किया। बच्चों ने शिक्षकों के सम्मान मे केक काटा तथा सरस्वती एंव गणेश वन्दना, गुरु ब्रह्मा, इतनी सी हसीं, ओ माई टीचर, कान्हा सो जा जरा, नमामि- नमामि, एकलव्य एंव द्रोणाचार्य ड्रामा जैसे अनेक मनमोहक कार्यक्रम प्रस्तुत किये। विद्यालय एंव बच्चों की तरफ से सभी शिक्षकों एंव कर्मचारियों को उपहार भेंट किया गया।
प्रबन्धक एन0 बी0 पाल ने कहा कि बच्चों का भविष्य एक शिक्षक ही तय करता है वो जिस ओर चाहे उस ओर उसे मोड़ सकता है।
प्रधानाचार्य रविन्द्र सिंह ने डॉ राधाकृष्णन के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा की वे भारतीय संस्कृति के संवाहक, प्रख्यात शिक्षाविद एवं महान दार्शनिक थे, शिक्षा के क्षेत्र में विशेष योगदान के लिए इन्हें भारत रत्न से सम्मानित किया गया I हम सभी को उनके जीवनशैली से प्रेरणा लेनी चाहिए I कार्यक्रम का संचालन शिवांगी एंव श्रेया ने कियाI
इस अवसर पर विद्यालय के संरक्षक निर्देशक चन्द्रशेखर पाल, संजय सिंह, प्रदीप सिंह, शिवशंकर शर्मा, जावेद, आलोक कुमार, भुवनेश्वरी, दीप्ति मेहता, भारती, मधुमिता, उमेश यादव, अफजल खान, अमित आदि शिक्षक एवं कर्मचारीगण उपस्थित थे l