
सिसवा बाजार-महराजगंज। स्थानीय नगर स्थित रामकिशन मेमोरियल चिल्ड्रेन एकेडमी में आज शिक्षक दिवस का आयोजन किया गया।
जिनमे सभी बच्चों ने उत्साहित होकर बढ़ – चढ़ शिक्षक का अभिवादन किया।
जिसमें उपस्थित शिक्षक विबुध मिश्रा प्रद्युम्न पांडेय, नवेंद्र अनुपमा दुबे, अर्जिता जायसवाल, रूपाली, आराधना, नीतू आदि शिक्षक मौजूद रहे।