सिसवा बाजार-महराजगंज। शिक्षक दिवस के अवसर पर एसएस इंटर कॉलेज करमही में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में विद्यालय के प्रबंधक अजय मिश्रा ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की और विद्यालय के समस्त शिक्षकों का सम्मान किया। उन्होंने सभी शिक्षकों को उपहार देकर उनकी महत्त्वपूर्ण भूमिका के लिए आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से हुई, जिनमें छात्रों ने गीत, नृत्य और नाट्य प्रस्तुतियाँ दीं।
इसके पश्चात प्रबंधक अजय मिश्रा ने अपने संबोधन में कहा, शिक्षक ही समाज के दर्पण होते हैं, जो विद्यार्थियों को न केवल शिक्षा बल्कि जीवन मूल्यों से भी अवगत कराते हैं। एक शिक्षक अपने छात्र का मार्गदर्शक, मित्र और प्रेरक होता है, शिक्षक समाज के निर्माण में अहम भूमिका निभाते हैं और उन्हें उचित सम्मान मिलना चाहिए।
शिक्षकों को सम्मानित करते हुए अजय मिश्रा ने कहा कि एक शिक्षक समाज को बेहतर दिशा में ले जाने वाला महत्वपूर्ण स्तंभ है, और आज के समय में उनकी भूमिका और भी महत्वपूर्ण हो गई है। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य, अन्य शिक्षकों और कर्मचारियों ने भी अपने विचार व्यक्त किए।
इस कार्यक्रम में विद्यालय के सभी शिक्षक गण उपस्थित थे और उनका सम्मान उपहार देकर किया गया। कार्यक्रम का समापन विद्यार्थियों द्वारा शिक्षकों के प्रति आभार प्रकट करते हुए किया गया।
इस दौरान अध्यापक आदित्य पांडेय,हरेंद्र मिश्रा, त्रिलोकी चौहान, बबीता पांडेय, संगीता चौहान,राकेश गुप्ता, राहुल शर्मा, मनीष पांडेय, श्रवण मिश्रा, अश्विनी कुमार, अब्दुल गफ्फार अंसारी, सद्दाम हुसैन,आकाश पांडेय उपस्थित रहे।