
सिसवा बाजार-महराजगंज। सिसवा नगर मे आवारा कुत्तों का आतंक व्याप्त है, पिछले दो दिनों में आवारा पागल कुत्ते नें 11 लोगों का काट लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार सिसवा नगर के अमर पुरवा व गोपाल नगर क्षेत्र में आवारा पागल कुत्ते का आतंक है और पिछले दो दिनों में इस क्षेत्र के रहने वाले जोहरा, साजरा, रमावती, अमन, मीना, रंजीत, गोलू, आसिफ, अयान, शिवम, प्रमिला लोगों का काट चुका है, कुत्ता काटने के बाद यह सभी लोग सिसवा सीएचसी पहुंचे और आज बुधवार को एक ही दिन में ग्यारह लोगों को रैबीज का टिका लगा।