February 20, 2025
सुफ्फा पब्लिक स्कूल में बड़ें ही हर्षाेउल्लास के साथ मनाया गया सलाना जश्न

सिसवा बाजार-महराजगंज। स्थानीय नगर स्थित सुफ्फा पब्लिक स्कूल में बड़ें ही हर्षाेउल्लास के साथ सलाना जश्न मनाया गया, इस दौरान स्कूली बच्चों ने तहज़ीबी व सकाफ्ती प्रोग्राम मुनाकिद किया।

सुफ्फा पब्लिक स्कूल में बड़ें ही हर्षाेउल्लास के साथ मनाया गया सलाना जश्न

इस दौरान मुख्य अतिथि सिसवा नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि गिरजेश जायसवाल व मौलाना सय्यद जावेद अहमद नदवी ने अपने बयान में तालीम और तहज़ीब पर ज़ोर दिया और कहा की अपने बच्चों को तालीम से अरस्ता ज़रूर करें।
अंत में मौजूद हाजरीन ने अपने हाथों से पोजीशन लाने वाले बच्चों को इनाम तक्सीम किया और उनके मुस्तकबिल में कामयाबी की दुआ दी।

सुफ्फा पब्लिक स्कूल में बड़ें ही हर्षाेउल्लास के साथ मनाया गया सलाना जश्न

इस मौके पर जनाब सिबगत अली अंसारी, तैयब अली अंसारी, डॉक्टर इमरान साहब, अशरफ सिद्दीकी, हाशिम अंसारी, क़ासिम अंसारी, नूर आलम, शकील अहमद, उमर फारुक प्रिंसिपल (सुफ्फा पब्लिक स्कूल), अब्दुल हमीद सहित अन्य सम्भ्रांत लोग भी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!