खड्डा-कुशीनगर। आर.पी.आई.सी. कॉन्वेंट स्कूल मठिया, खड्डा में वर्ष 2025 की वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ आज बड़े ही उत्साह और उल्लास के साथ किया गया।
इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कुशीनगर के सांसद विजय दुबे रहे। साथ ही साथ विशिष्ट अतिथि के रूप में खड्डा के विधायक विवेकानंद पांडेय व बिहार में तैनात अपर न्यायाधीश आशीष मणि त्रिपाठी रहें । उनके आगमन से विद्यालय परिसर में एक विशेष ऊर्जा और प्रेरणा का वातावरण देखने को मिला। बच्चों, शिक्षकों और अभिभावकों में इस आयोजन को लेकर खासा उत्साह था।
विद्यालय के प्रबंधक ई. नीरज तिवारी ने इस वार्षिक खेल उत्सव की तैयारी और इसकी जानकारी बच्चों को काफी पहले ही दे दी थी, जिससे विद्यार्थियों में पहले से ही उमंग और जोश देखने को मिल रहा था। बच्चों ने पूरे मनोयोग से अभ्यास किया और खेल भावना के साथ प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए स्वयं को तैयार किया। शिक्षकों ने भी बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए आयोजन को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
इस खेल महोत्सव में बच्चों के भीतर खेल भावना, अनुशासन, टीमवर्क और आत्मविश्वास साफ झलक रहा था। विभिन्न खेल गतिविधियों के माध्यम से बच्चों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। यह आयोजन न केवल शारीरिक विकास का माध्यम बना, बल्कि बच्चों के मानसिक और नैतिक विकास में भी सहायक सिद्ध हुआ। अंततः यह कहा जा सकता है कि आर.पी.आई.सी. कॉन्वेंट स्कूल का यह वार्षिक खेल उत्सव बच्चों के लिए प्रेरणा, आनंद और सीख का एक यादगार अवसर बन गया। इस अवसर पर विद्यालय के सप्रबंधक धीरज तिवारी ,उप प्रधानाचार्य अश्विनी जी और विद्यालय के शिक्षकगण के साथ क्षेत्र के अन्य गणमान्य लोगों ने बच्चों का उत्साह वर्धन किया और बच्चों के उज्जवल भविष्य का कामना किये।
विभिन्न खेलों के विजेता खिलाड़ी
लंबी कूद बालक वर्ग (ए) सुमित गुप्ता प्रथम,अमित यादव द्वितीय, प्रियांशु खरवार तृतीय, बालक वर्ग (बी) अनुप कुशवाहा प्रथम,अभत द्वितीय,इसाहक तृतीय, बालिका वर्ग लंबी कूद श्रेणी (ए) शिवानी कुमारी प्रथम, वंशिका जायसवाल द्वितीय, अंकिता कुशवाहा तृतीय, श्रेणी (बी) जुबैदा प्रथम,ऑंचल द्वितीय,अदितीय सरोज तृतीय, चेस बालिका वर्ग श्रेणी (ए) स्पंदिका प्रथम, दिव्यांशी यादव द्वितीय , श्रेणी (बी)- दीया वर्मा, दीप्ति तुल्स्यान द्वितीय,कोमल गुप्ता तृतीय,चेस बालक वर्ग श्रेणी (ए)- सौरभ कुशवाहा प्रथम, रुद्रांश मल्ल द्वितीय ,आरिव कुमार तृतीय श्रेणी (बी) शौर्य चित्रांश प्रथम, विकास कुशवाहा द्वितीय , कृष्णा शर्मा ऊंची कूद बालिका वर्ग श्रेणी (ए)-पल्लवी प्रथम, नर्गिस द्वितीय,आरोही तृतीय श्रेणी (बी)- ज्योति प्रथम, सृष्टि द्वितीय,शाक्षी तृतीय, ऊंची कूद बालक वर्ग श्रेणी (ए)- सुमित गुप्ता प्रथम, आलोक कुशवाहा द्वितीय, प्रियांशु खरवार तृतीय, श्रेणी-बी अनूप प्रथम, रितेश गुप्ता द्वितीय,अभय कुमार तृतीय, बोरी दौड़ बालिका वर्ग श्रेणी-सी प्रीति यादव प्रथम,निधी भारती द्वितीय,रुक्सार तृतीय,बालक वर्ग-मानस दूबे प्रथम, संदीप द्वितीय,साद अली तृतीय, बालक वर्ग श्रेणी-सी स्लो साइकिल रेस– अंश प्रथम, सलमान अली द्वितीय, रितेश कुमार तृतीय बालिका वर्ग श्रेणी-सी निधी प्रथम, प्रीति गुप्ता द्वितीय, अनन्या गुप्ता तृतीय, बालक वर्ग श्रेणी-ए सौ मीटर दौड़ -आरिफ प्रथम, राजकुमार द्वितीय,राज मध्देशिया तृतीय श्रेणी-बी आदित्य शर्मा प्रथम,दियांश दूबे द्वितीय,धीरज तृतीय श्रेणी-सी तबाजुद्दीन प्रथम, संदीप द्वितीय,प्रिंश पाल तृतीय, बालिका वर्ग श्रेणी-ए दिव्या शर्मा प्रथम,शांवी सिंह द्वितीय, अंकिता कुमारी तृतीय, श्रेणी-बी रोशनी सहानी प्रथम, प्रियांशु गुप्ता द्वितीय,काजल यादव तृतीय श्रेणी-सी दामिनी गौतम प्रथम, प्रीति यादव द्वितीय, वैष्णवी गुप्ता तृतीय रहीं।






