December 20, 2025
सैन्य योद्धा की तरह है NCC कैडेट्स का अनुशासन - प्रीति त्रिपाठी

सिसवा बाजार-महराजगंज। परमहंस पाल पी.जी कॉलेज गुरली में चल रहे राष्ट्रीय कैडेट कोर के 102 यूपी. बटालियन के वार्षिक प्रशिक्षण शिविर के सातवें दिन कैरियर काउंसिल सत्र में मुख्य वक्ता प्रीति त्रिपाठी ने कहा कि कैडेट्स के अंदर असीम ऊर्जा क्षमता है। सैन्य योद्धा की तरह कैडेट्स का अनुशासन है।

सैन्य योद्धा की तरह है NCC कैडेट्स का अनुशासन - प्रीति त्रिपाठी

इमोशनल इंटेलिजेंस (EI) आधुनिक कार्य-संस्कृति, नेतृत्व, शिक्षा और व्यक्तिगत जीवन का एक अत्यंत महत्वपूर्ण कौशल है। इमोशनल इंटेलिजेंस कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य व्यक्ति के अंदरआत्म- जागरूकता, आत्म-नियंत्रण, सहानुभूति, सामाजिक कौशल और प्रेरणा जैसे गुणों का विकास करना होता है। जीवन में लक्ष्य प्राप्ति के लिए संकल्प, व्याकुलता, और नियंत्रण होना आवश्यक है। लक्ष्य प्राप्ति के लिए आध्यात्म के साथ संकल्प सेवा का भाव होना चाहिए। नियमित रूप से आदतों में सुधार करके भी जीवन के लक्ष्य को प्राप्त करने का मूल मंत्र है ।
काउंसलर प्रीति त्रिपाठी ने वार्षिक प्रशिक्षण शिविर में कैडेट्स को सैन्य सेवा के लिए प्रेरित किया ।
इमोशनल इंटेलीजेंस पर कैडेट्स अंजली, आदित्य, आराध्या , शिवम् व नीरज सोनकर ने विषय पर अपने भाव रखा।

सैन्य योद्धा की तरह है NCC कैडेट्स का अनुशासन - प्रीति त्रिपाठी

सांस्कृतिक कार्यक्रम में आपरेशन सिंदूर, एसिड अटैक, सांस्कृतिक धरोहर विषयों पर नृत्य, गायन, नाट्य और नुक्कड़ प्रस्तुति से सभी का मन मोह लिया।
शिविर में कैडेट्स को ड्रिल स्क्वाड, हथियार प्रशिक्षण, मैप रीडिंग, फील्ड क्राफ्ट, शारीरिक दक्षता, वाद-विवाद प्रतियोगिता, एक्स ट्रेजर हंट विथ मैप रीडिंग प्रतियोगिता में अल्फा , ब्रेवो, चार्ली,डेल्टा टीम ने अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन किया।

शिविर में प्री – आर डी सी 2 और यूथ एक्सचेंज प्रोग्राम में चयनित महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय गोरखपुर सार्जेंट निलेश कुमार यादव और रामरतन पीजी कॉलेज के अंडर ऑफिसर विशेष चौरसिया को कमांडिंग ऑफिसर लेफ्टिनेंट कर्नल अभिषेक मान सिंह ने स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
उन्होंने कहा कि दोनों कैडेट्स ने राष्ट्रीय शिविर में चयनित होकर 102 यू पी बटालियन गोरखपुर का नाम रोशन किया है, कैडेट्स की उपलब्धि सभी के लिए प्रेरणादायक है।
अकादमिक सत्र में सामाजिक जीवन के दायित्व विषय पर ए.एन.ओ लेफ्टिनेंट हेमंत कुमार यादव, लेफ्टिनेंट डॉ संदीप कुमार श्रीवास्तव, लेफ्टिनेंट डॉ.अनुपम सहाय, थर्ड अफसर राकेश कुमार साहनी, टी.ओ वैभव दुबे, टी. ओ आशीष सिंह ने कैडेट्स को सामाजिक दायित्व के लिए प्रेरित किया।

सैन्य योद्धा की तरह है NCC कैडेट्स का अनुशासन - प्रीति त्रिपाठी

शिविर में प्रमुख रूप से प्रशासनिक अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल मिथुन मिश्रा के नेतृत्व में सूबेदार गुरनाम सिंह, सूबेदार सुमेर सिंह, सूबेदार कदम सिंह, सूबेदार धरेश माने, सूबेदार बंसी, हवलदार पिंटू सिंह, हवलदार भगत और जी. सी .आई सुषमा मिश्रा, हवलदार रामबालक, रवींद्र, रियाज, हवलदार अर्जुन सिंह, विपिन त्रिपाठी, अजीत सिंह आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!