महराजगंज। जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा द्वारा आज कलेक्ट्रेट परिसर का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कलेक्ट्रेट स्थित विभिन्न कार्यालयों में पहुंचकर व्यवस्थाओं का गहन अवलोकन किया।
जिलाधिकारी ने सीआरके कार्यालय, नजारत, संयुक्त कार्यालय, अभियोजन कार्यालय सहित अन्य संबंधित कार्यालयों का निरीक्षण करते हुए कार्मिकों की उपस्थिति, अभिलेखों के रख-रखाव, साफ-सफाई एवं कार्यालयीन अनुशासन की स्थिति को परखा। निरीक्षण के दौरान कलेक्ट्रेट परिसर एवं कुछ कार्यालयों में अपेक्षित सफाई न मिलने पर उन्होंने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए संबंधित कार्मिकों को फटकार लगाई। नाजिर को निर्देशित किया गया कि संपूर्ण परिसर की समुचित साफ-सफाई तत्काल सुनिश्चित कराई जाए तथा निष्प्रयोज्य एवं अनुपयोगी वस्तुओं को नियमानुसार निस्तारित कराया जाए।
सीआरके कार्यालय के निरीक्षण के दौरान गार्ड फाइल में शासनादेशों को अद्यतन न किए जाने पर जिलाधिकारी ने रोष व्यक्त किया और निर्देश दिया कि नवीनतम शासनादेशों को शीघ्र गार्ड फाइल में संलग्न कर अभिलेखों को अद्यतन रखा जाए। उन्होंने अभिलेखों के रख-रखाव में किसी भी प्रकार की लापरवाही को गंभीरता से लेते हुए भविष्य में ऐसी स्थिति न पाए जाने के स्पष्ट निर्देश दिए।
अभिलेखागार के निरीक्षण के दौरान अभिलेखों के सुव्यवस्थित ढंग से संधारण न होने पर भी जिलाधिकारी ने असंतोष जताया तथा अभिलेखों को क्रमबद्ध एवं सुरक्षित रखने के निर्देश दिए। इसके अतिरिक्त उन्होंने कलेक्ट्रेट परिसर में फायर फाइटिंग व्यवस्थाओं को और अधिक सुदृढ़ करने के निर्देश देते हुए अग्नि सुरक्षा मानकों का पालन सुनिश्चित कराने पर बल दिया।
जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि कार्यालयों में साफ-सफाई, अभिलेखों का उचित रख-रखाव एवं प्रशासनिक अनुशासन सर्वाेच्च प्राथमिकता है और इसमें किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
कलेक्ट्रेट परिसर के निरीक्षण के उपरांत जिलाधिकारी ने सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास कार्यालय का भी अवलोकन किया और आवश्यक निर्देश दिया।
निरीक्षण के दौरान एसडीएम विजय यादव, एसडीएम प्रेम शंकर पांडेय, नाजिर वेद प्रकाश मिश्रा, एओ तानसेन प्रसाद सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।




