महराजगंज। जिलाधिकारी सन्तोष कुमार शर्मा द्वारा गोवंश संरक्षण केंद्र कान्हा गौशाला सदर चिउरहा में स्थलीय निरीक्षण करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।
जिलाधिकारी द्वारा निरीक्षण में 106 गोवंशो का संरक्षण किया जा रहा है जिसमें गोवंशो में 29 गाय व 77 बछड़े है। गौशाला में चारा भूसा,दाना,पुआल पर्याप्त मात्रा में पाया गया। पशुओं को ठंड से बचाव हेतु काऊ कोर्ट व अलाव की भी ब्यवस्था की गयी है उन्होंने कहा कि गौशाला में साफ सफाई को चुस्त-दुरुस्त रखा जाय, साफ सफाई से गोवंशो को अनेक बिमारियों से बचाव भी होता रहता है।
जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि जिन गोवंश हेतु काऊ कोर्ट की ब्यवस्था नही है उसके लिए भी काऊ कोर्ट की ब्यवस्था की जाय जिससे उन गोवंशो को भी कडती ठंड से बचाव हो सके, जिलाधिकारी द्वारा निरीक्षण के समय गोवंशो को मीठा व हराचारा भी खिलाई गई।
उक्त अवसर पर नगर पालिका अध्यक्षा डा0 पुष्पलता मंगल, उप मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डा0 विनोद विश्वकर्मा, रामप्रवेश सिंह,निर्मेश मंगल, बैकुंठ यादव उपस्थित रहे।




