सिसवा बाजार-महराजगंज। स्थानीय नगर स्थित सेंट जोसेफ्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल में क्रिसमस डे का पर्व बड़े ही हर्षोल्लास, उल्लास और भाईचारे के वातावरण में मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय परिसर पूरी तरह से सजाया गया था और चारों ओर बच्चों की मुस्कान, गीत-संगीत तथा उत्सव की रौनक देखने को मिली।
नन्हे-मुन्ने बच्चों ने प्रभु यीशु मसीह के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में क्रिसमस गीत गाकर, केक काटकर तथा एक-दूसरे को शुभकामनाएं देकर इस पावन पर्व को यादगार बना दिया।
कार्यक्रम का आयोजन विद्यालय के चेयरमैन ओए जोसेफ एवं प्रधानाचार्य बैजू चेरियन के कुशल नेतृत्व में किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत प्रभु यीशु मसीह के जीवन और उनके संदेशों पर प्रकाश डालते हुए की गई। इसके उपरांत नन्हे बच्चों द्वारा प्रस्तुत किए गए मधुर क्रिसमस गीतों ने सभी का मन मोह लिया। बच्चों ने बड़े ही उत्साह और मासूमियत के साथ मंच पर अपनी प्रस्तुति दी, जिसे उपस्थित अभिभावकों और शिक्षकों ने तालियों की गड़गड़ाहट के साथ सराहा।
कार्यक्रम का सफल संचालन विद्यालय की मेधावी छात्राओं सुहानी गुप्ता, अनन्या पटवा, प्रतिभा गुप्ता एवं इकरा अफरोज द्वारा किया गया, जिन्होंने पूरे कार्यक्रम को अत्यंत प्रभावशाली एवं अनुशासित ढंग से आगे बढ़ाया। छात्राओं की आत्मविश्वासपूर्ण प्रस्तुति ने दर्शकों को विशेष रूप से प्रभावित किया।
इस अवसर पर विद्यालय के चेयरमैन ओए जोसेफ ने अपने संबोधन में कहा कि “प्रति वर्ष 25 दिसंबर को प्रभु यीशु मसीह का जन्मदिवस पूरी दुनिया में प्रेम, शांति और सद्भाव के संदेश के साथ मनाया जाता है। क्रिसमस केवल एक पर्व नहीं, बल्कि यह हमें आपस में खुशियां बांटने, प्रेम करने और भाईचारे के साथ रहने की प्रेरणा देता है।” उन्होंने बच्चों से प्रभु यीशु के बताए मार्ग पर चलने और मानवता की सेवा करने का आह्वान किया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विद्यालय के अंग्रेजी प्रवक्ता फणींद्र कुमार मिश्र सहित अन्य अध्यापकों ने ईशा मसीह एवं सेंटाक्लॉज के जीवन, उनके कार्यों और समाज को दिए गए संदेशों पर विस्तार से प्रकाश डाला।
वक्ताओं ने कहा कि सेंटाक्लॉज त्याग, दया और परोपकार का प्रतीक हैं तथा हमें निस्वार्थ भाव से दूसरों की मदद करनी चाहिए। उन्होंने बच्चों को मानवता के मार्ग पर चलने, सत्य, प्रेम और करुणा को अपने जीवन में अपनाने के लिए प्रेरित किया।
इस अवसर पर सेंटाक्लॉज की वेशभूषा में सजे बच्चों ने विद्यालय के छोटे-छोटे विद्यार्थियों को टॉफियां बांटी, जिससे बच्चों के चेहरे खुशी से खिल उठे। विद्यालय परिवार की ओर से सभी विद्यार्थियों को एक-एक केक भी वितरित किया गया। बच्चों ने केक काटकर, गीत गाकर और नृत्य कर इस पर्व को पूरे उत्साह के साथ मनाया।
कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के उपप्रधानाचार्य शिवेंद्र सिंह, इंचार्ज प्रेम सागर चौबे, धनंजय मिश्र, मुन्ना पाण्डेय, राजकुमार सिंह, प्रदीप रौनियार, फणींद्र मिश्र, अनूप रौनियार, नितेश श्रीवास्तव, पुण्डरीक गुप्ता, संतोष वर्मा, पीयूष त्रिपाठी, स्नेहा, सिनसी पीटर, सपना, सीजा बैजू, अविरामी, ए बी सर, अनिल पांडेय, सतीश त्रिपाठी, अजीत बारीक, गंगा दुबे, मनीष श्रीवास्तव, राधेश्याम, प्रह्लाद प्रसाद, रवीना, मनोरमा जायसवाल, प्रिया पांडे, भुवाल गुप्ता, तमजिद अली, ओम प्रकाश वर्मा, वीरेंद्र त्रिपाठी, दीप्ति बारीक, अमृता पाठक, रमा श्रीवास्तव, मंशा गुप्ता, सलोनी अग्रवाल, पूर्णिमा शाही, संजीव कुमार, संजय गुप्ता, विशाल जायसवाल, मनोज चौरसिया, अशोक पांडे, रंजना त्रिपाठी, ललितेश गुप्ता एवं शिव चौहान सहित विद्यालय के अन्य शिक्षकगण एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।अंत में विद्यालय विद्यालय प्रशासन द्वारा सभी उपस्थित लोगों के प्रति आभार व्यक्त किया गया।
पूरे कार्यक्रम के दौरान विद्यालय परिसर प्रेम, सौहार्द और उत्सव की भावना से ओतप्रोत नजर आया। सेंट जोसेफ्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल में मनाया गया यह क्रिसमस समारोह बच्चों और शिक्षकों के लिए एक अविस्मरणीय अनुभव बन गया।




