
सिसवा बाजार-महराजगंज। स्थानीय नगर स्थित स्टर्लिंग पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल में आज वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित हुआ, प्रबंधक एन0 बी0 पाल एंव प्रधानाचार्य रविन्द्र सिंह ने बच्चों के उत्कृष्ट प्रदर्शन पर बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
कक्षा नर्सरी में आरव विश्वकर्मा, अभिषेक राय एंव रीदम,एलकेजी में आद्विक, आरव सिंह एंव अमायरा आनंद,यूकेजी में एकरा सिराज,समृधि एंव अराध्या,कक्षा एक में आस्तित्व केडिया,प्रियांशु एंव ईशा, कक्षा दो में पूर्वी अग्रवाल,कृतिकेश एंव शिवांष, कक्षा तीन में आंशी,साँची एंव आलोक, चार में आकृति,रियांश एंव रिशभ,पांचवीं में ज्योति,उत्कर्ष एंव सामर्थ, छठवी में गयानिका,अंशिका एंव अर्चना, कक्षा सात में युवराज, मोहम्मद नोमान एंव राजश्री, कक्षा आठ में अंशिका, दीपक एंव आलोक, नवीं में प्रितिका, अनुज एंव अतुल तथा ग्यारवीं साइंस में सत्यांश,अंकित,आयुष एंव ग्यारवीं कामर्स में आदित्य, प्राची एंव अक्षित चौरसिया ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय एंव तृतीय स्थान प्राप्त किया।
मेधावी बच्चों को प्रबंधक एन0 बी0 पाल एंव प्रधानाचार्य रविन्द्र सिंह ने प्रशस्ति पत्र एंव मेडल देकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर विद्यालय के संरक्षक शकुंतला पाल, निदेशक चन्द्रशेखर पाल, संजय सिंह, शिवशंकर शर्मा,प्रिया सिंघानिया, भुवनेश्वरी तिवारी, मधुमिता पाल, प्रदीप सिंह,रंजीत सिंह, अलोक ,सुनील,अफजल खान, नीतू,भारती, रोली, अमित, उमेश यादव, आदि उपस्थित थे।