January 15, 2026
हनुमंत ध्वज पूजन के साथ रुद्र महायज्ञ की शुरुआत

सिसवा बाजार-महराजगंज। सिसवा ब्लॉक के ग्राम गेरमा स्थित अष्टभुजी माता मंदिर परिसर में श्री श्री 108 रुद्र महायज्ञ का आयोजन सुनिश्चित हुआ है। महायज्ञ की कलश यात्रा 1 अप्रैल 2026 को भव्य रूप से निकाली जाएगी, जबकि पूर्णाहुति 9 अप्रैल 2026 को संपन्न होगी। यह पावन आयोजन यज्ञ संयोजक श्रीराम रक्षादास महाराज के सानिध्य में होगा। आगामी महायज्ञ को लेकर धार्मिक वातावरण बना हुआ है।

हनुमंत ध्वज पूजन के साथ रुद्र महायज्ञ की शुरुआत

इसी क्रम में पुजारी राज शास्त्री द्वारा विधि विधान से पूजन कराया गया।
पूजन कार्यक्रम के दौरान यजमान अखिलेश पाण्डेय ने हनुमंत ध्वज पूजन किया तथा हनुमान जी का पताखा विधिवत रूप से फहराया गया। मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं की उपस्थिति रही और जयकारों से वातावरण भक्तिमय हो गया। आयोजन को लेकर ग्रामीणों में उत्साह देखा जा रहा है। महायज्ञ के दौरान प्रवचन, हवन और धार्मिक अनुष्ठान आयोजित किए जाएंगे, जिससे क्षेत्र में आध्यात्मिक ऊर्जा का संचार होगा। सभी वर्गों के लोग सेवा, सुरक्षा और व्यवस्था में सक्रिय योगदान दे रहे हैं लगातार।

इस दौरान ग्राम प्रधान राजेश यादव, मुरली मनोहर पाण्डेय, परमानंद पाण्डेय, अविनाश श्रीवास्तव, आशुतोष पाण्डेय,सुरेंद्र पाण्डेय, लहरी पाण्डेय, विक्की पाण्डेय, सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!