महराजगंज। किसान आदर्श इंटर कॉलेज बेलवा में आयोजित तीन दिवसीय जनपदीय स्काउट-गाइड रैली का समापन उत्साहपूर्वक संपन्न हुआ। 15 से 17 नवम्बर 2025 तक चली इस रैली में जनपद के 35 विद्यालयों से आई कुल 60 टीमों के लगभग 1000 स्काउट-गाइड प्रतिभागियों ने विभिन्न गतिविधियों में अपना कौशल प्रस्तुत किया। सम्पन्न बाद संस्था के अध्यक्ष एवं जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा को पदाधिकारियों द्वारा विश्व की सबसे बड़ी वर्दी संस्था का स्कार्फ पहनाते हए स्मृति-चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
जिलाधिकारी को सम्मानित करने वालों में संस्था के जिला सचिव संजय मिश्रा, मीडिया प्रभारी अभिषेक श्रीवास्तव, डीओसी स्काउट शशांक गुप्ता तथा डीटीसी दीनदयाल शर्मा शामिल रहे। सचिव संजय मिश्रा ने बताया कि तीन दिनों तक चले कार्यक्रम में स्काउट-गाइडों ने अनुशासन, सेवा और नेतृत्व का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि प्रतिभागियों ने विभिन्न प्रतियोगिताओं, सामुदायिक सेवा गतिविधियों और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से रैली को सफल बनाया।
कार्यक्रम के सफल आयोजन पर मुख्यायुक्त / डीआईओएस प्रदीप शर्मा ने सभी प्रतिभागियों और पदाधिकारियों की सराहना की तथा बच्चों को समाज सेवा और राष्ट्र निर्माण की दिशा में निरंतर आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।


