आगरा। शादी के बाद पति-पत्नी के बीच तमाम छोटे-छोटे मामलों में झगड़े की जानकारी मिलती रहती है , कभी-कभी तो मामला परामर्शकेन्द्र तक पहुंच जाता है लेकिन यह जो मामला है काफी अजीबोगरीब है, पति बेचारा हर रोज अपनी पत्नी को मोमोज नहीं ला पाया जिससे नाराज पत्नी पुलिस के पास पहुंच गई, पुलिस ने जब मोम की बात सुनी तो दंग रह गई।
वैसे यह मामला मलपुरा थाना क्षेत्र का है यहां के रहने वाली एक युवती की शादी 8 महीने पहले पिनाहट क्षेत्र के रहने वाले एक युवक के साथ हुई थी, युवक एक जूता कारीगर है, महिला का कहना है कि उसे मोमोज खाना बहुत ही पसंद है और उसने शादी के दौरान ही अपने पति से रोजाना मोमोज खाने की बात कही थी, लेकिन शादी के बाद उसके पति अक्सर मोमोज लाना भूल जा रहा है।
रोज मोमोज नही लाने से पति-पत्नी के बीच घर में विवाह झगड़ा शुरू हो गया, इतना ही नही पति द्वारा हर रोज मोमोज न लाने से नाराज पत्नी थाने पहुंच गई, उसने पुलिस से कहा मोमोज बेहद पसन्द है और उसके पति रोज मोमोज नही लाते है, वह अपने पति के साथ नहीं रहना चाहती हैं, यह सुन पुलिस भी दंग रह गयी।
परामर्श केंद्र पहुंचा मामला
मोमोज न लाने पर महिला के पति ने पुलिस को बातया कि काम करने के बाद जब घर आते समय लेट हो जाता है, जिससे मोमोज नही ला पाता हूॅं लेकिन अब हर रोज मोमोज लेकर ही आउंगा।