नई दिल्ली। इंस्टाग्राम पर रील्स बनाने वालों पर सरकार ने सख्ती करना शुरू कर दिया है। अगर आपको भी रील बनाने का भूत सवार है, तो आपको संभल जाना चाहिए, क्योंकि अगर भूलकर भी आपने रील बनाते समय कोई कानून तोड़ा तो आपको हवालात की सैर करनी पड़ सकती है। इसके साथ ही तगड़ा जुर्माना भी अदा करना पड़ सकता है।
Those who make Instagram reels should be careful, the government is strict, if the rule is broken, you will have to go to jail
कई बार देखने को मिला है कि, इंस्टा यूजर्स रेलवे ट्रैक पर स्टंट करते हुए रील बनाते हैं। इस तरीके के स्टंट करना काफी जोखिम भरा होता है, जिसमें आप खुद की जान के साथ हजारों लोगों की जान खतरे में डालते हैं। इसलिए कभी भी रेलवे ट्रैक पर स्टंट या किसी दूसरे तरीके रील नहीं बनानी चाहिए।
अगर आप रोड पर तेज रफ्तार बाइक और कार से स्टंट करते हुए इंस्टाग्राम रील बनाते हैं तो आपका चालान कट सकता है। साथ ही अगर आप रील बनाते समय पुलिस से गलत व्यवहार करते हैं, तो आपको जेल भी जाना पड़ सकता है।
देश में कई जगह ऐसी होती है, जहां सरकार और सुरक्षा व्यवस्था वीडियो बनाने की पाबंदी लगाते हैं। अगर इन जगहों पर आप इंस्टाग्राम रील बनाते हैं तो आपको कड़ी सजा मिल सकती है। इसके साथ ही दोबारा आपके इन जगहों पर जाने पर रोक लग सकती है।