सिसवा बाजार-महराजगंज। स्थानीय नगर के थाना रोड स्थित मलवरी कान्वेंट स्कूल में तीन दिवसीय खेल प्रतियोगिता के आयोजन का आज शुभारंभ विद्यालय की प्रबंधक शुभ्रा सिंह जायसवाल के द्वारा दीप प्रज्वलित करके किया गया।
खेल आयोजन में नन्हें मुन्ने बच्चों द्वारा हाफ जंप, फ्रॉग जंप, शतरंज, रस्सी कूद, 50 मीटर रेस, म्यूजिकल चेयर, खो-खो, कबड्डी, बैडमिंटन आदि खेलों को शामिल किया गया।
इन खेलों में आरोही, आएजा, कृतिका, मानविक, मयंक, देव आदि प्रतिभागी रहे इस खेल प्रतियोगिता में छात्रों में अपनी प्रतिभा और उत्साह को उत्साह का अद्भुत प्रदर्शन किया।
इस प्रतियोगिता में विद्यालय के विभिन्न वर्गों के छात्रों ने भाग लिया इस आयोजन का उद्देश्य छात्रों में खेल भावना और सामूहिकता को बढ़ावा देने के साथ-साथ उन्हें स्वस्थ और सक्रिय बनाना है।
प्रतियोगिता में विद्यालय के प्रबंधक शुभ्रा सिंह जायसवाल के साथ विद्यालय के समस्त अध्यापक एवं अध्यापिका शामिल रहे।