November 20, 2025
तीन दिवसीय स्काउट गाइड रैली का हुआ शुभारंभ

सिसवा बाजार-महाराजगंज। उत्तर प्रदेश भारत स्काउट्स एण्ड गाइड्स के तत्वाधान में तीन दिवसीय जनपदीय स्काउट गाइड रैली का आयोजन किसान आदर्श इण्टर कालेज बेलवा में किया गया। कार्यक्रम का समापन 17 नवम्बर 2025 को होगा।

तीन दिवसीय स्काउट गाइड रैली का हुआ शुभारंभ

कार्यक्रम का शुभारंभ पिछड़ा आयोग के सदस्य जनार्दन गुप्ता व विशिष्ठ जिला पंचायत अध्यक्ष रविकांत पटेल व प्रेस क्लब अध्यक्ष अमित त्रिपाठी ने मां सरस्वती जी के चित्र पर माल्यार्पण कर किया, वही गाइड द्वारा सरस्वती बंदना, स्वागत गीत प्रस्तुत किया। उसके बाद राम आएंगे, बन्दे मातरम पर गाइड द्वारा कार्यक्रम किया गया।
उसके बाद विश्व की सबसे बड़ी वर्दीधारी संस्था का स्कार्फ पहनाकर किया, झंडारोहण के बाद जिले के समस्त विद्यालयों के स्काउट्स एण्ड गाइड्स द्वारा अतिथियों को मार्च पास्ट की सलामी दी। जनार्दन गुप्ता ने कहा स्काउट गाइड से अनुशासन कर्तव्य निर्वहन और देश प्रेम की सीख मिलती है, इसमें बच्चो को बढ़चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए।

तीन दिवसीय स्काउट गाइड रैली का हुआ शुभारंभ

अमित त्रिपाठी ने बताया स्काउट गाइड आपदा और किसी भी बड़े आयोजनों एवम अन्य सामाजिक कार्यों में अपनी सहभागिता निभाते है, लीडर ट्रेनर कमिश्नर स्काउट हरिश्चंद श्रीवास्तव ने कहा एक भारत श्रेष्ठ भारत को साकार करे ,उन्होंने बताया कि स्काउट गाइड को अनुशासित संस्था है, जो बच्चे देश ने नही विदेशों में अपने जिले का नाम रोशन करते आ रहे है। जिला सचिव संजय मिश्र व प्रवन्धक सुरेंद्र मल्ल ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए आभार प्रकट किया।

तीन दिवसीय स्काउट गाइड रैली का हुआ शुभारंभ

कार्यक्रम का संचालक ए एल टी उमेश कुमार ने किया, रैली में चोखराज इंटर कालेज सिसवा, किसान आदर्श इंटर कालेज बेलवा , जीजीआईसी नौतनवा, समेत 35 विद्यालय से 60 टीम में लगभग 1000 स्काउट गाइड ने प्रतिभाग किया। इस डीओसी स्काउट शशांक गुप्ता, डीटीसी दीनदयाल शर्मा, प्रवन्धक सुरेंद्र मल्ल, नागेन्द्र मल्ल, प्रधानाचार्य राम निवास दास, डॉक्टर अजय सिंह, रिया जायसवाल, नीलम त्रिपाठी, मौसम, विनय मिश्रा, सुरेश तिवारी, केशव तिवारी, उमेश चन्द, श्री चन्द, अभिषेक श्रीवास्तव, दुर्गेश उपाध्याय, संदीप मल्ल, अनिरुद्ध निराला सहित 100 यूनिट लीडर सहित कोठीभार पुलिस मौजूद रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!