सिसवा बाजार-महराजगंज। स्थानीय नगर स्थित चोखराज तुलस्यान इंटर कॉलेज में तीन दिवसीय प्रथम एवं द्वितीय सोपान स्काउट प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ आज गुरुवार को धूमधाम से हुआ। यह प्रशिक्षण शिविर 6 नवम्बर से 8 नवम्बर 2025 तक आयोजित किया जा रहा है। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्रधानाचार्य निरंकार सिंह ने ध्वजारोहण कर किया।
इस अवसर पर प्रधानाचार्य ने स्काउट गाइड को संबोधित करते हुए कहा कि स्काउटिंग एक ऐसी संस्था है जो युवाओं में निस्वार्थ भाव से सेवा करने की भावना विकसित करती है तथा अनुशासन, सहयोग और नेतृत्व के गुण सिखाती है। उन्होंने विद्यार्थियों से समाजहित में सदैव तत्पर रहने का आह्वान किया।
शिविर के दौरान लीडर ट्रेनर स्काउट सुरेश तिवारी और प्रशिक्षक केशव तिवारी ने प्रतिभागियों को स्काउटिंग के मूल सिद्धांतों, प्राथमिक उपचार, झंडा शिष्टाचार, प्रार्थना विधि तथा विभिन्न शिविर कौशलों के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। शिविर के पहले दिन बच्चों में विशेष उत्साह देखने को मिला। प्रशिक्षण के अंतर्गत अनुशासन, टीमवर्क, आत्मनिर्भरता तथा सामूहिक भावना को बढ़ावा देने पर बल दिया गया।
इस अवसर पर स्काउट मास्टर उदय प्रकाश मिश्रा, परमानन्द पाण्डेय, गोविंद मणि त्रिपाठी, प्रदीप सिंह, प्रियंका यादव, क्रांन्ति पाल सहित समस्त स्काउट गाइड मौजूद रहे।




