सिसवा बाजार-महाराजगंज। स्थानीय नगर के कोठीभार थाना रोड स्थित मलवेरी कान्वेंट स्कूल में तीन दिवसी वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का समापन हुआ।
इस कार्यक्रम के शुभारंभ में स्कूल के प्रबंधक अमित जायसवाल ने बताया कि खेलकूद मानव जीवन के एक अभिन्न अंग है और व्यक्तित्व एवं चारित्रिक विकास में सहायक होता है।
इस अवसर पर उन्होंने गुब्बारे उड़ाए जो सभी प्रतिभागियों की आशा एवं ऊर्जा का प्रतीक था, इस प्रकार उन्होंने खेल दिवस की शुरुआत की घोषणा की।
इस खेल में प्लेवे से यूकेजी तक के बच्चों को हॉप रेस, फ्राग रेस, कक्षा एक कक्षा आठ तक के बच्चों में 50 मीटर दौड़, साइकिल रेस, स्किपिंग, खो-खो, कबड्डी, स्पून रेस, शतरंज, रस्सा कशी, सैक रेस, बुक बैलेंसिंग रेस, म्यूजिकल चेयर, लॉन्ग जंप, हाई जंप आदि में भाग लिया जिस में प्लेवे के बच्चों में हॉप रेस में प्रथम स्थान रुद्रांश, द्वितीय स्थान क्षितिज, तृतीय स्थान विनायक, लड़कियों के समूह में प्रथम स्थान स्मिता, द्वितीय स्थान अनवी, तृतीय स्थान अनन्या यादव रही।
कक्षा नर्सरी में मानवीक, कौस्तुभ, देवेश, नित्या, डाली, रियांशी, आरोही, कुसाग्र पाठक, लक्ष्य, आयांश, सिद्धि, अनाया, देवांशी, कक्षा एलकेजी के अथर्व, उत्कर्ष, रिशांक, काव्या सिंह, रिया केसरी, अद्धिका, श्रीजा सिंह, कक्षा युकेजी के सूर्यांश पाल, श्याम सुंदर सिंह, राहुल जायसवाल, समायरा, स्वरा जायसवाल, राशी केसरी, कक्षा एक से अंश जायसवाल, शिवम, अंशुमन, अदिति, आलिया, सूर्यनारायण, तेजस, ओजस, माधवी, सान्या, कशिश, कक्षा 2 के इरशान खान, अर्जित, यज्ञ, अमूल्य, प्रतिशठी, पीहू, आरुषि गुप्ता, कक्षा तीन के देवांश, आरुष, रघुराज, देवंशी, अफीरा, प्राची, कक्षा चार से अमन, अंश, अनस, अन्वी, शीतल, शिवानी, डेनिश, अर्पित, आदित्य गुप्ता, ऋषिका, श्रेयांशी राव, कक्षा पांच से दीपेंद्र, आर्य, हर्षित, प्रगति, आन्या, नव्या, कक्षा 6 से आदर्श, लक्ष्य जायसवाल, समीर, अनन्या जायसवाल, परिधि अग्रवाल, आन्वी, कक्षा 7 से अनुराग शुक्ला, अंश यादव, अंश सिंह, कार्तिक, अनुष्का, अलंकृता, आद्रीका, कक्ष 8 से वजाहत, कबीर, देवांश, सम्मान तुलास्यान, मानवी जायसवाल, अर्चना शुक्ला, अग्रिमा जायसवाल ने भाग लेकर स्थान प्राप्त किया।
वही विद्यालय की प्राचार्य श्रीमती शुभ्रा सिंह जायसवाल व शिक्षक/शिक्षिकाओं ने बच्चों के उत्साह को बढ़ाया जिससे वातावरण अति मनोरंजन व उत्साहपूर्ण हो गया।




