सिसवा बाजार-महराजगंज। स्थानीय नगर स्थित स्टर्लिंग पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल में आज तीन दिवसीय वार्षिक खेल कूद प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि एस0डी0एम0 निचलौल शैलेन्द्र कुमार गौतम ने माँ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण व धावक को मशाल सौंपकर किया। खिलाड़ियों ने मशाल के साथ मैदान का चक्कर लगाकर प्रतियोगिता का आगाज किया।
इस दौरान एसडीएम शैलेन्द्र कुमार ने कहा कि छात्रों के जीवन में पुस्तकीय परीक्षा में उच्च अंक प्राप्त करने के साथ खेलकूद भी महत्वपूर्ण है। जिसके माध्यम से बच्चों में प्रतिस्पर्धा के साथ ही स्वास्थ्य का लाभ होता है।
प्रबन्धक एन0वी0 पाल ने बच्चों को जीवन में शिक्षा के साथ ही खेल प्रतियोगिताओं में भी सर्वोच्च स्थान प्राप्त करने की प्रेरणा दी।
तीन दिवसीय खेल कूद प्रतियोगिता में दौड़, शार्ट पुट, लम्बीकूद, ऊंची कूद, रिले, कबड्डी, खो-खो, रसाकस्सी, वालीबाल, चेस आदि प्रतियोगिताओं में विद्यालय के बच्चे अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे।
प्रतियोगिता का समापन 15 दिसम्बर को पुरस्कार वितरण समारोह के साथ होगा।
इस अवसर पर प्रधानाचार्य रविन्द्र सिंह, संरक्षक शकुंतला पाल, कोच चन्दन पाठक, संजय सिंह, उमेश यादव, रजनीश चौबे, मनीष, संतोष, शिवकुमार, अफजल खान, भारती, भुवनेश्वरी तिवारी, मधुमिता, नीतू चौधरी, प्रीति, प्रिया सिंघानिया, अमित, विनोद सिंह आदि उपस्थित थे।