February 22, 2025
चोखराज तुलस्यान इंटर कॉलेज में तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का हुआ समापन

सिसवा बाजार-महराजगंज। स्थानीय नगर स्थित चोखराज तुलस्यान इंटर कॉलेज में भारत स्कॉउट्स और गाइड्स उत्तर प्रदेश जिला संस्था महराजगंज द्वारा आयोजित तीन दिवसीय प्रथम व द्वितिय सोपान प्रशिक्षण शिविर का आज समापन किया गया।

चोखराज तुलस्यान इंटर कॉलेज में तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का हुआ समापन

समापन के अवसर का विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉक्टर शिवाजी सिंह व ट्रेनिंग काउंसलर अभिषेक श्रीवस्तव ने किया। उसके बाद एएलटी उमेश गुप्ता, शशांक गुप्ता, केशव तिवारी ने कार्यक्रम के तीसरे दिन प्राथमिक सहायता, टोली विधि, समूह का ज्ञान, टेंट, झण्डा, गांठ बंधन, यूनिफार्म की विस्तृत जानकारी दिया गया।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए प्रधानाचार्य डॉक्टर शिवाजी सिंह ने कहा स्काउटिंग में शिक्षा का माला जीवन मे कंठस्थ करना चाहिए, माला का तात्पर्य सीखना होता है। जिसे शिख कर आप समाज में अपना प्रकाश फैलाएंगे , इन तीन दिनों में जो आपने कंठस्थ किया है वह आपके जीवन मे उपयोगी है समाज को आप अच्छा सन्देश देंगे और समाज के लिए एक ऊर्जावान स्तम्भ बन कर खड़े होंगे।

कार्यक्रम का संचालन उमेश गुप्ता ने किया। इस दौरान ट्रेनिंग काउंसलर अभिषेक श्रीवस्तव, उदय प्रकाश मिश्र, अंशुमन शर्मा, अभय प्रताप सिंह, गोविंद मणि त्रिपाठी, अनन्त तिवारी, मनीष पाण्डेय, परमानंद पांडेय , सोनी रौनियार, अमृता पटेल, गुंजन भारती, सृस्टि पांडेय, सहित स्काउट गाइड मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!