

सिसवा बाजार-महराजगंज। बेहद मिलनसार स्वभाव और कर्तव्यनिष्ठ चौकी प्रभारी उमाकांत सरोज के ठूठीबारी कोतवाली में स्थानांतरण होने पर सिसवा पुलिस चौकी परिसर में स्वर्णकार संघ एवं उद्योग व्यापार मंडल द्वारा सम्मान विदाई समारोह का आयोजन किया गया।


इस अवसर पर व्यापारियों ने चौकी प्रभारी उमाकांत सरोज को माला एवं अंगवस्त्र पहनाकर सम्मानित किया और उनके कार्यकाल की सराहना की। सभी ने उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
कार्यक्रम में स्वर्णकार संघ के अध्यक्ष दिनेश सोनी, उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष व सभासद जितेंद्र वर्मा, पूर्व सभासद धर्मवीर सोनी, महामंत्री वैष्णो कुमार सोनी, संतोष सोनी, चंदन वर्मा, लवकुश जायसवाल एवं मंटू सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।






