
महराजगंज। गोरखपुर-महराजगंज राष्ट्रीय राजमार्ग पर आज शुक्रवार की सुबह ओवरटेक करने के दौरान रोडवेज की तीन बसों में आपस में जबदस्त भिड़ंत हो गयी, इस हादसे में 26 यात्री घायल बताए जा रहे है, सूचना मिलते ही जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा ने दुर्घटना का स्थलीय निरीक्षण किया और जिला अस्पताल में मरीजों का हालचाल भी जाना।
बताया जाता है कि आज शुक्रवार की सुबह राप्तीनगर डिपो की बस गोरखपुर से महराजगंज की तरफ जा रही थी जबकि महराजगंज डिपो की दो बसें गोरखपुर की तरफ जा रही थीं, कि भिटौली थानाअन्तर्गत अगया पुल के पास ओवरटेक करने के दौरान एक बस दूसरी बस से टकरा गई जिससे यह हादसा हुआ।
घटना के बाद चीख-पुकार मच गयी, आनन-फानन में बड़ी संख्या में ग्रामीण और भिटौली थाने की पुलिस मौके पर पहुंची, घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहाँ उनका इलाज चल रहा है। शेष यात्रियों को सुरक्षित अन्य बसों के माध्यम से उनके गंतव्य स्थान के लिए भेजा गया।
जिलाधिकारी ने दुर्घटना स्थल का किया निरीक्षण
जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा हादसे की सूचना मिलते ही अगया पुल पर दुर्घटना स्थल का निरीक्षण किया गया और जिला अस्पताल में मरीजों का हालचाल लिया व घायलों का उचित इलाज करने का निर्देश दिया।