August 20, 2025
RPIC कान्वेंट स्कूल में दो दिवसीय समर एवं एडवेंचर कैम्प का हुआ समापन, बच्चों ने लिया खूब आनन्द

खड्डा-कुशीनगर। RPIC कान्वेंट स्कूल (मठिया) खड्डा कुशीनगर में आयोजित समर एवं एडवेंचर कैंप का सफल समापन हुआ। इस कार्यक्रम के दूसरे दिन बच्चों ने विभिन्न मनोरंजक और साहसिक एडवेंचर का आनंद लिया।

RPIC कान्वेंट स्कूल में दो दिवसीय समर एवं एडवेंचर कैम्प का हुआ समापन, बच्चों ने लिया खूब आनन्द

आज के कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बेसिक शिक्षा अधिकारी राम जियावन मौर्या रहे। जिन्होंने आरपीआईसी कान्वेंट के बच्चों के अनुशासन एवं शैक्षणिक स्तर की प्रशंसा की। उन्होंने पिछले माह सम्पन्न हुए क्लास 10 के शीर्ष प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पाने वाले छात्रों को क्रमशः गुलशन यादव, स्पंदिका सिंह और आरिफ अंसारी को मेडल देकर सम्मानित किया और आगामी बोर्ड परीक्षा में अच्छे प्रदर्शन के लिए बेहतर सुझाव दिया।

RPIC कान्वेंट स्कूल में दो दिवसीय समर एवं एडवेंचर कैम्प का हुआ समापन, बच्चों ने लिया खूब आनन्द

कार्यक्रम में पटना बिहार से आय जाने माने जादूगर ए.के. पाशा ने अपने जादू से बच्चों और अभिभावकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
छात्रों द्वारा विभिन्न विषयों पर बनाए गए विज्ञान मॉडल प्रदर्शनी में रखे गए थे जिनका बेसिक शिक्षा अधिकारी राम जियावन मौर्या ने अवलोकन कर सराहना किया एवं उन्होंने बताया कि इनमें से कुछ मॉडल्स भविष्य में बहुत ही उपयोगी और आधुनिक जरूरत के हिसाब से बनाए गए हैं,जैसे भूकंप अलार्म , ए आई रोबोट, दृष्टिबाधितों के लिए चश्मा, गृह सुरक्षा संकेत, सड़क पर स्वतः चार्जिंग गाड़ियां,हेलमेट द्वारा वाहन दुर्घटना बचाव और विद्युत चालित साइकिल मुख्य आकर्षक का केंद्र थे।
इस दो दिवसीय कैंप में बच्चों, अभिभावकों और विद्यालय परिवार के सभी सदस्यों ने एक टीम के रूप में काम किया। इस क्षेत्र के लिए यह कैंप एक नया अनुभव था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!