July 18, 2025
दो दिवसीय योग शिविर का हुआ आयोजन, 50 योगकर्ता होंगे सम्मानित

गोरखपुर। अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के ग्यारहवें वर्षगांठ के अन्तर्गत युवा जनकल्याण समिति के संस्थापक पं. बृजेश पाण्डेय ज्योतिषाचार्य के मार्गदर्शन तथा संस्थाध्यक्ष समाजसेवी कुलदीप पाण्डेय के संचालन मे गोरखनाथ क्षेत्र के एक पार्क मे दो दिवसीय योग शिविर का आयोजन किया गया, योग शिविर के प्रथम दिन प्रणायाम व योगासन का शुभारम्भ गायँत्री मंत्र के उच्चारण से हुआ,तत्पश्चात प्रशिक्षक द्वारा भॉत्रिका प्रणायाम, कपालभाति, अनुलोम विलोम, भ्राँमरी, पवनमुक्ता आसन, भुजंग आसन, सूर्य नमस्कार, वृक्षासन, ताड़ासन तथा मंडूकासन आदि कराया गया, अन्त मे शांति पाठ कर प्रथम दिन के योग शिविर का समापन हुआ।

इस दौरान योग प्रशिक्षक सत्य प्रकाश पाण्डेय ने विभिन्न प्रकार के प्रणायाम व योग की क्रियाओं को कराते हुए उसके उपयोग व फायदे को भी बताया, शिविर आयोजक कुलदीप पाण्डेय ने कहा कि योग क्रिया मनुष्य के शरीर का रोगनाशक शस्त्र है, जिसके सफल अभ्यास से रोगों का नाश होता है, भयावह बिमारियों का इलाज भी योग प्रणायाम से ही सम्भव है, नियमित योग क्रिया शरीर को सदैव तरो ताजा रखता है तथा मन मस्तिष्क मे सकारात्मक विचार जागृत करता है।
योग प्रशिक्षक सत्य प्रकाश पाण्डेय ने कहा योग प्रणायाम पृथ्वी पर मनुष्य के लिए वरदान है. शिविर मे भाग लेने वाले 50 से अधिक योगकर्ताओं को आज दूसरे व अंतिम दिन 20 जून योग दिवस कि पूर्व संध्या पर प्रमाण पत्र देकर संस्था द्वारा सम्मानित किया जायेगा।

शिविर में संरक्षक पं. बृजेश पाण्डेय ज्योतिषाचार्य, योग प्रशिक्षक सत्य प्रकाश पाण्डेय, महासचिव अखिलेश मल्ल, अश्वनी कुमार मिश्र शास्त्री, विशाल सिंह, अश्वनी श्रीवास्तव, चन्द्रभान यादव,सच्चिदानंद त्रिपाठी, अश्वनी मिश्रा, संतोष पाण्डेय,जय सिंह,सर्वेश चतुर्वेदी,आभा शुक्ला, आर्यन पाण्डेय, आशा ओझा,तथा अर्चना त्रिपाठी आदि बड़ी संख्या मे लोग सम्मलित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!