December 21, 2024
NTPC द्वारा आयोजित पेंटिंग प्रतियोगिता मे RPIC स्कूल सिसवा के दो विद्यार्थियों का हुआ चयन

Two students of RPIC School Siswa were selected in the painting competition organized by NTPC

सिसवा बाजार-महराजगंज। अक्टूबर माह के प्रारम्भ में जिला विद्यालय निरीक्षक के आदेश से सभी विद्यालयों मे पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन हुआ था । प्रत्येक विद्यालय की सर्वाेत्तम पेंटिंग को जिले पर एकत्र करके लखनऊ एनटीपीसी NTPC कार्यालय भेजा गया था । इन पेंटिंग का टॉपिक उर्जा संरक्षण था । ऊर्जा के महत्व को प्रकाशित करते हुए अच्छी पेंटिंग बनाने की प्रतियोगिता इसमे थी । सभी जनपदों से एकत्रित हजारों पेंटिंग मे से अच्छी पचास पेंटिंग चुन कर उन विद्यार्थियों को लखनऊ बुलाकर फाइनल प्रतियोगिता कराने का क्रम आयोजक द्वारा रखा गया था । इस क्रम मे महराजगंज जनपद से दो विद्यार्थियों का चयन हुआ है । यह दोनों विद्यार्थी सिसवा बाजार स्थित आरपीआईसी स्कूल के है जिनका नाम आयुष रस्तोगी तथा अनुपमा कुशवाहा है ।

NTPC द्वारा आयोजित पेंटिंग प्रतियोगिता मे RPIC स्कूल सिसवा के दो विद्यार्थियों का हुआ चयन

विद्यालय के सभी अध्यापकों तथा संचालक ने प्रसन्नता जाहिर करते हुए यह बताया कि उन्हें इन दोनों विद्यार्थियों से हमेशा इस प्रकार की प्रतियोगिता मे अच्छा प्रदर्शन की उम्मीद रहती है । दोनों विद्यार्थियों ने पहले भी पेंटिंग तथा स्कैच प्रतियोगिता मे विद्यालय की प्रतियोगिता तथा बाहर भी जनपद स्तर की प्रतियोगिता मे अच्छा प्रदर्शन किया है ।
उत्तर प्रदेश शासन के सहयोग से एनटीपीसी द्वारा आयोजित यह चित्रकला प्रतियोगिता बड़े स्तर पर आयोजित हो रही है । इसमें पहला स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थी को पचास हज़ार रुपए तथा अन्य स्कॉलरशिप मिलेगा इसके अलावा प्रतियोगिता हेतु चयनित सभी पचास विद्यार्थियों को भी सम्मानित किया जायेगा।

आयुष रस्तोगी तथा अनुपमा कुशवाहा को अब 14 नवंबर को होने वाली फाइनल प्रतियोगिता मे हिस्सा लेना है । इस प्रतियोगिता मे कुल पचास प्रतियोगी बैठेंगे । विद्यालय के अध्यापकों ने उम्मीद जताया है कि इस फ़ाइनल प्रतियोगिता मे भी दोनों विद्यार्थी अच्छा प्रदर्शन करेंगे ।दोनों विद्यार्थियों को विद्यालय द्वारा सम्मानित किया गया तथा जिला शिक्षा विभाग द्वारा भी दोनों विद्यार्थियों का प्रोत्साहन किया गया । विद्यार्थियों के आने जाने का खर्च इत्यादि भी आयोजक एनटीपीसी द्वारा वहन किया जा रहा है ।

विद्यालय संचालक डॉ पंकज तिवारी ने इस उपलब्धित पर दोनों विद्यार्थियों के कला मे जो रुचि है वह तो बताया ही साथ ही साथ बताया कि दोनों विद्यार्थी अन्य विषयों मे भी अच्छा प्रदर्शन करते है । विद्यालय के मुख्य शिक्षक प्रतीक श्रीवास्तव ने दोनों विद्यार्थियों के बारे मे बताया कि कला रुचि को समानता से बढ़ाता है इसलिए अन्य विषयों पर भी अक्सर हमें प्रभाव दिखाई देता है । आयुष ने कला की कई प्रतियोगिता मे बेहतर प्रदर्शन किया है उसी के साथ अनुपमा कला के अलावा क्लास मे भी पहला स्थान प्रत्येक परीक्षा मे लाती रही है और उम्मीद है दोनों विद्यार्थी आगे भी अच्छा प्रदर्शन करते रहेंगे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!