November 21, 2024
Ujjain Mahakaleshwar Temple: श्री महाकालेश्वर मंदिर में भस्म आरती के दौरान लगी आग, पुजारी सहित 13 झुलसे, मजिस्ट्रियल जांच के निर्देश

Ujjain Mahakaleshwar Temple: Fire broke out during Bhasma Aarti in Shri Mahakaleshwar Temple, 13 including priest burnt, instructions for magisterial inquiry

Ujjain Mahakaleshwar Temple उज्जैन। विश्व प्रसिद्व ज्योतिर्लिंग श्री महाकालेश्वर मंदिर में आज सुबह भस्म आतरी के समय गर्भगृह में आग लग गई, इस दौरान गर्भगृह में आरती कर रहे संजीव पुजारी, विकास, मनोज, सेवाधारी आनंद कमल जोशी सहित 13 लोग झुलस गए, जब यह हादसा हुआ उस समय हजारों श्रद्धालु मौजूद थे और सभी महाकाल के साथ होली मना रहे थे।

Ujjain Mahakaleshwar Temple: श्री महाकालेश्वर मंदिर में भस्म आरती के दौरान लगी आग, पुजारी सहित 13 झुलसे, मजिस्ट्रियल जांच के निर्देश

घायल सेवक ने बताया कि आरती कर रहे पुजारी संजीव पर पीछे से किसी ने गुलाल डाल दिया। गुलाल दीपक पर गिरा। संभवतः गुलाल में केमिकल होने की वजह से आग भड़क गई। रंग-गुलाल से गर्भगृह की चांदी की दीवार को बचाने के लिए वहां फ्लैक्स लगाए गए थे। इनमें भी आग फैल गई। कुछ लोगों ने अग्निशामकों की मदद से आग पर काबू पाया।

हादसे में भस्मारती के मुख्य पुजारी संजय गुरु, विकास पुजारी, अंश पुरोहित, सेवक महेश शर्मा, चिंतामन गेहलोत, कमल जोशी, सत्यनारायण सोनी, रमेश, शुभम, विकास, मनोज शर्मा, सोनू राठौर, राजकुमार बैस, मंगल सहित 13 सेवक और पुजारी झुलस गए हैं, झुलसे 13 पुजारियों और सेवादारों में से 9 को इंदौर के अरविंदो अस्पताल में भर्ती किया गया है, इनमें से छह की हालत गंभीर बताई जा रही है, इलाज कर रहे चिकित्सकों के अनुसार पुजारियों की हालत ठीक है।

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव हेलीकॉप्टर के जरिए भोपाल से इंदौर के लिए रवाना हो गए हैं। इंदौर पहुंचकर वे अरविंदो अस्पताल जाएंगे और महाकाल मंदिर हादसे में झुलसे पुजारी और सेवादारों से मुलाकात कर हाल-चाल जानेंगे, मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने अस्पताल पहुंचकर घायलों से मुलाकात कर उनका हालचाल जाना और डॉक्टरों को जरूरी निर्देश दिए।

उज्जैन कलेक्टर नीरज सिंह ने बताया कि सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती किया गया है। कोई भी गंभीर नहीं है। सभी स्टेबल हैं। मामले की मजिस्ट्रियल जांच के निर्देश दिए हैं। कमेटी तीन दिन में जांच कर रिपोर्ट दी सौंपेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!