December 23, 2024
स्पेल प्रोग्राम के तहत थाना कोठीभार में छात्र-छात्राओं को किया गया जागरूक

सिसवा बाजार-महराजगंज। सरकार द्वारा चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत कोठीभार थाना में आज मंगलवार को स्पेल प्रोग्राम के तहत पीजी कॉलेज महराजगंज के छात्र/छात्राओं को पुलिसिंग के सम्बंधित कार्यक्रम के अंतर्गत अपराध के घटना स्थल निरीक्षण व नक्शा नजरी बनाने संबंधित जानकारी दी गई।

स्पेल प्रोग्राम के तहत थाना कोठीभार में छात्र-छात्राओं को किया गया जागरूक

नोडल अधिकारी उपनिरीक्षक विजय कुमार यादव ने बताया कि सरकार की तरफ से पुलिस और जनता के बीच समन्वय बनाने के लिए एवं नई पीढ़ी को पुलिस के साथ जोड़ने, पुलिस मित्र बनाने के लिए व अपराध को कम करने के लिए जागरूकता का यह कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं जिसके तहत बच्चों को पुलिस के द्वारा किए जाने वाले कार्यों के संबंध में जानकारी दी जा रही है, जिससे उनकी रुचि पुलिस के लिए सकारात्मक रहे और पुलिस के साथ जुड़ सकें।

स्पेल प्रोग्राम के तहत थाना कोठीभार में छात्र-छात्राओं को किया गया जागरूक

इस दौरान थानाध्यक्ष सतेन्द्र कुमार राय, उपनिरीक्षक धुरुनारायण सिंह हेड कॉन्स्टेबल लल्लू पटेल मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!