November 30, 2024
केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने क्रिटिकल केयर हेल्थ हॉस्पिटल का किया शिलान्यास, जनपदवासियों को मिलेगी बेहतर स्वास्थ्य सुविधा

महाराजगंज। केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर मिशन के अंतर्गत जिला संयुक्त चिकित्सालय महाराजगंज में 50 बेड के क्रिटिकल केयर हेल्थ हॉस्पिटल का शिलान्यास किया।

हॉस्पिटल का शिलान्यास

Union Minister of State for Finance Pankaj Chaudhary laid the foundation stone of Critical Care Health Hospital, the people of the district will get better health facilities

इस दौरान केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने कहा कि सरकार देशवासियों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है, इसी प्रतिबद्धता के तहत जनपद वासियों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के लिए क्रिटिकल केयर अस्पताल की आधारशिला आज रखी गई है।

उन्होंने कहा है कि यह अस्पताल प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर मिशन के अंतर्गत बनाया जा रहा है, 4000 वर्ग मीटर में बनने वाले इस तीन मंजिला अस्पताल में कुल 50 बेड होंगे, जहां मरीजों को उच्च स्तरीय आधुनिक स्वास्थ्य सेवाएं मिलेंगी, इसके लिए सरकार ने 16 करोड 9 लाख 88 हजार रुपया स्वीकृत किया है, सरकार आम जनता को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करने के लिए निरंतर कार्य कर रही है।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ नीना वर्मा ने कहा कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोहगी बरवा एवं ड्रग वेयरहाउस के निर्माण का कार्य प्रगति पर है, प्रधानमंत्री आयुष्मान इंफ्रास्ट्रक्चर मिशन के अंतर्गत 25 स्वास्थ्य उप केंद्रों, 15 वें वित्त आयोग से 20 स्वास्थ्य केंद्रों का निर्माण कार्य चल रहा है, वर्ष 2020-21 में कोविड-19 महामारी के दौरान जनपद की स्वास्थ्य सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए इमरजेंसी कोविड रिस्पांस फंड से 50 बेड युक्त कोविड वार्ड सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धानी व नौतनवा में निर्माणाधीन है, नौतनवा, धानी, सिसवा एवं घुघली में 20 बेड युक्त कोविड वार्ड का निर्माण हो चुका है।

इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष रवि कांत पटेल, एसडीएम सदर दिनेश मिश्र, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष कृष्ण गोपाल जायसवाल, सिसवा नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि गिरजेश जायसवाल, ACMO डॉ राजेंद्र प्रसाद, सीएमएस डॉ एके भार्गव, जिला स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी श्री भागवत सिंह सहित स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!