February 4, 2025
UP: कैदियों की बढ़ती जा रही है भीड़, बनेगी 10 नई जेल

UP: Crowd of prisoners is increasing, 10 new jails will be built

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की जेलों में कैदियों की भीड़ बढ़ती जा रही है। इस समस्या से निपटने के लिए राज्य में 10 नई जेलें और बनाई जाएंगी।
वर्तमान में, राज्य में 75 जेल हैं, जिनमें 1.24 लाख कैदी हैं। 10 नई जेलों के साथ, कुल संख्या 85 हो जाएगी।
जेल अधिकारियों ने बताया कि श्रावस्ती और प्रयागराज में बैरक का निर्माण पूरा हो चुका है। वहीं अमेठी, चंदौली, हाथरस समेत सात अन्य जेलों में निर्माण कार्य चल रहा है।

राज्य के जेल मंत्री धर्मवीर प्रजापति ने कहा कि राज्य सरकार सभी जेलों से ट्रेनों में बिना टिकट यात्रा करने और जुर्माना लगाने के मामले में बंद लोगों को रिहा करने पर विचार कर रही है। इन सभी का रिकॉर्ड जेल अधीक्षकों से मांगा गया है।
प्रजापति ने कहा कि इस साल मार्च में जेलों में बंद 136 कैदी जुमार्ना नहीं भरने के मामले में बंद थे, जिन्हें रिहा कर दिया गया है।
मंत्री ने कहा कि रविवार को विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर प्रदेश की जेलों में ढाई लाख पौधे लगाए जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!