December 23, 2024
UP सड़क हादसा: बोलेरो ने ट्रेलर में मारी टक्कर, 8 बरातियों की मौत, PM मोदी ने जताया शोक, राहत की घोषणा की

UP Road Accident: Bolero hit the trailer, 8 weddings died, PM Modi expressed grief, announced relief

सिद्धार्थनगर। जोगिया कोतवाली क्षेत्र के नौगढ़ बांसी मार्ग पर स्थित कटया गांव के पास देर रात लगभग 1 बजे सड़क के किनारे खराब खड़े ट्रेलर में पीछे से बोलेरो ने टक्कर मार दी, हादसे में 8 बारातियों की मौत हो गई जबकि शेष चार गम्भीर रूप से घायल हो गए। टक्कर इतनी तेज थी बोलेरो का जर्रा-जर्रा उड़ गया। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है।

मिली जानकारी के अनुसार शोहरतगढ़ थाना क्षेत्र के महला गांव से शनिवार को बांसी कोतवाली क्षेत्र में एक गांव में बरात गई थी। बताया जा रहा है कि देर रात लगभग 1 बजे बराती कार्यक्रम संपन्न होने के बाद घर लौट रहे थे। अभी वह जोगिया कोतवाली क्षेत्र के नौगढ़ बांसी मार्ग पर स्थित कटया गांव के पास पहुंचे ही थे कि पहले से सड़क के किनारे खराब खड़े ट्रेलर में पीछे से टक्कर मार दी।

हादसे में हुई तेज आवाज सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। इसके बाद मामले की जानकारी जोगिया कोतवाली की पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस और ग्रामीणों ने किसी तरीके से सभी को बाहर निकाला गया। उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया, जहां तीन लोगों को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। जबकि 5 अन्य की भी कुछ देर बाद मौत हो गई। बोलेरो में कुल 11 लोग सवार थे। इस संबंध में कोतवाल जोगिया दिनेश कुमार सरोज ने बताया की हादसे की जानकारी मिलने के बाद टीम के साथ मौके पर गए थे। मामले की जांच करके कार्रवाई की जाएगी।

पीएम मोदी ने जताया शोक, राहत की घोषणा की
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सिद्धार्थ नगर में एक सड़क दुर्घटना में आठ लोगों की मौत पर शोक व्यक्त किया। उन्होंने परिजनों को मुआवजे की भी घोषणा की है। मोदी ने ट्विटर पर कहा कि उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर में सड़क दुर्घटना बहुत दर्दनाक है। मेरी संवेदना शोक संतप्त परिवार के सदस्यों के साथ हैं। भगवान उन्हें इस अपार नुकसान को सहने की शक्ति दे। इसके साथ ही मैं सभी घायलों की तेजी से ठीक होने की कामना करता हूं।

मोदी ने दुर्घटना में जान गंवाने वालों के परिजनों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से दो-दो लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की भी घोषणा की, साथ ही इस दुर्घटना में घायल हुए लोगों में से प्रत्येक को 50,000 रुपये दिए जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!