Up Board Examination 2022, Up Board Exam 2022 Ends, UP Board Exam Latest News, Up Board Exam 2022 Result, Up Board Exam Results Date 2022, Up Board Exam Results Date, UP Board 10th-12th Result 2022
उत्तर प्रदेश बोर्ड की परीक्षाएं 24 मार्च से 13 अप्रैल तक चली, 24 जिलों में इंटरमीडिएट की अंग्रेजी प्रश्न पत्र की दोबारा परीक्षा कराई गई. क्योंकि पेपर लीक के चलते इन जिलों में परीक्षा रद्द कर दी गई थी. पहले 12 कार्य दिवसों में हाईस्कूल और 15 कार्य दिवसों में इंटरमीडिएट की परीक्षाएं होनी थी. लेकिन शेड्यूल से एक दिन विलंब से यूपी बोर्ड की परीक्षा पूरी हो सकीं. सूत्रों के मुताबिक 20 अप्रैल के बाद उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन का काम शुरू हो सकता है.
जानकारी की मानें तो बोर्ड की तरफ से 10वीं और 12वीं की कॉपियों का मूल्यांकन कार्य 20 मई तक कर लिया जाएगा. इसके बाद अंक मार्कशीट पर अपलोड किए जाएंगे और रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा.
ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि यूपी बोर्ड का रिजल्ट मई के आखिरी सप्ताह या फिर जून के पहले सप्ताह में जारी कर दिया जाएगा. रिजल्ट जारी होने के बाद छात्र ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकेंगे.
रिजल्ट चेक करने का स्टेप्स ऑफिशियल वेबसाइट upmsp.edu.in पर दिया जाएगा
ऐसे चेक कर सकेंगे रिजल्ट
- सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं.
- इसके बाद रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें.
- पर्सनल डिटेल्स इंटर कर सबमिट करें.
-रिजल्ट आपके सामने होगा.