November 22, 2024
UP Board Result 2023: RPIC स्कूल की छात्रा शांभवी को जिले में मिला 8वां स्थान, कहा IAS बनकर करूँगी देश की सेवा

सिसवा बाजार-महराजगंज। स्थानीय नगर स्थित RPIC स्कूल की 12वीं की छात्रा शांभवी मद्धेशिया ने बोर्ड परीक्षा परिणाम में जिले की टॉप टेन सूची में 94.4 प्रतिशत अंक प्राप्त कर 8वां स्थान प्राप्त करते हुए कालेज ही नही बलिक जिले का नाम रोशन किया है।

शांभवी के पिता गोविंद मद्धेशिया माखन भोग ठूठीबारी के मिष्ठान के व्यवसायी है, वही इनकी माता सीमा मद्धेशिया एक अध्यापिका है । शांभवी की बोर्ड परीक्षा में जिले में टॉप टेन की सूची में रेंक आने पर परिजन रिश्तेदार , गुरुजन शिक्षकों आदि ग्रामीण लोगो की बधाई देने के लिए तांता लग गई । वही परिवार के लोगो ने एक दूसरे को मिठाई खिला खुशी जताई व बिटियां के उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई ।

आरपीआईसी विद्यालय 12 वीं कक्षा की छात्रा शांभवी मद्धेशिया ने बताया कि मैं अपने बोर्ड परीक्षा परिणाम में महराजगंज जिले में टॉप टेन सूची के रेंक आने पर बहुत खुश हूं। मैं आईएएस बनकर देश की सेवा करना चाहती हूं। इस सफलता का श्रेय माता पिता, गुरुजन शिक्षकों को दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!