UP By Election: Mainpuri, Khatauli and Rampur elections, know when the counting of votes will happen
लखनऊ । मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ला ने बताया कि 21-मैनपुरी लोकसभा तथा 15-खतौली एवं 37-रामपुर विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र के उप निर्वाचन-2022 की मतगणना 08 दिसम्बर, 2022 को प्रात 08: 00 बजे से प्रारम्भ होगी। मतगणना 04 स्थानों पर होगी। 15-खतौली एवं 37-रामपुर विधानसभा क्षेत्र की मतगणना क्रमश: मुजफ्फरनगर एवं रामपुर जनपद तथा 21-मैनपुरी लोकसभा क्षेत्र में समाविष्ट मैनपुरी जनपद की 04 विधानसभाओं की मतगणना मैनपुरी में तथा जनपद इटावा की 199-जसवंतनगर विधानसभा क्षेत्र की मतगणना इटावा में होगी।
उन्होंने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मतगणना सुचारू रूप से संपन्न कराने हेतु एक-एक मतगणना प्रेक्षक प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में तैनात किये गये है। 15-खतौली तथा 37-रामपुर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में एक-एक तथा 21-मैनपुरी लोकसभा क्षेत्र में 05 मतगणना प्रेक्षक तैनात किये गये है। मतगणना को सकुशल एवं शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने हेतु राज्य पुलिस बल के साथ सीएपीएफ की भी पर्याप्त मात्रा में तैनाती की गयी है।
उन्होंने बताया कि मतदान की समाप्ति के पश्चात पोल्ड ईवीएम सीएपीएफ की सुरक्षा में रखी गयी है। संपूर्ण मतगणना प्रक्रिया की वीडियोग्राफी करायी जायेगी।