December 23, 2024
UP MLC Election 2023: शिक्षक MLC चुनाव को लेकर अफसरों को सौंपी गई जिम्मेदारियां, DM ने निर्वाचन आयोग के मुताबिक कार्य करने के निर्देश

बांदा। विधान परिषद इलाहाबाद-झांसी खंड शिक्षक निर्वाचन को लेकर जिले में भी तैयारियां तेज हो गई हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी व डीएम ने शिक्षक विधायक चुनाव को स्वतंत्र निष्पक्ष एवं शांतिपूर्वक सकुशल संपन्न कराने और सभी व्यवस्थाओं को समय से सुनिश्चित करने के लिए अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी। सभी अधिकारियों को निर्वाचन आयोग के आदेशों के मुताबिक कार्य करने के निर्देश दिए। कहा कि 30 जनवरी को होने वाली मतदान प्रक्रिया को शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने के लिए तैयारियां समय से पूरी कर ली जाएं।

UP MLC Election 2023: Responsibilities assigned to officers regarding teacher MLC election, DM instructed to act according to Election Commission

विकास भवन सभागार में मंगलवार को विधान परिषद इलाहाबाद-झांसी खंड शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र निर्वाचन संबंधी बैठक जिला निर्वाचन अधिकारी डीएम दीपा रंजन की अध्यक्षता में आयोजित हुई। उन्होंने बताया कि निर्वाचन की अधिसूचना पांच जनवरी को जारी हो चुकी है। 30 जनवरी को सुबह आठ से शाम चार बजे तक मतदान होगा। जबकि दो फरवरी को मतगणना होगी।

शिक्षक विधायक चुनाव को स्वतंत्र निष्पक्ष एवं शांति पूर्वक सकुशल कराने व सभी व्यवस्थाओं को समय से सुनिश्चित करने को अधिकारियों को जिम्मेदारियां सौंपी। उन्होंने सभी प्रभारी अधिकारी व सहायक प्रभारी अधिकारियों को सौंपे गये कार्यों को समय से पूरा कराने के निर्देश दिए। सीडीओ वेद प्रकाश मौर्या प्रभारी अधिकारी मैनपावर मैनेजमेन्ट एवं ट्रेनिंग मैनेजमेंट, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी संजीव बघेल सहायक प्रभारी अधिकारी, बैलेट बाक्सों की आयलिंग व ग्रीसिंग तथा मतपेटिका लेखन सामाग्री किट तथा प्रपत्रों की व्यवस्था प्रभारी अधिकारी इरफान उल्ला खान डिप्टी कलेक्टर राजस्व, सहायक प्रभारी अधिकारी राणा प्रताप चकबंदी अधिकारी व रामदास यादव सहायक चकबंदी अधिकारी, नोडल आफीसर ट्रांसपोर्ट मैनेजमेंट प्रभारी अधिकारी सिटी मजिस्ट्रेट राजेश कुमार, सहायक प्रभारी अधिकारी संभागीय परिवहन अधिकारी प्रवर्तन, सहायक प्रभारी अधिकारी उदैबुर्रहमान जिला पूर्ति अधिकारी, सहायक प्रभारी अधिकारी राकेश जैन जिला बचत अधिकारी, प्रभारी अधिकारी इंप्लाईमेटिंग एमसीसी अमिताभ यादव अपर जिलाधिकारी न्यायिक, सभी एसडीएम व क्षेत्राधिकारी पुलिस सहायक के रूप समस्त तहसीलदार और खंड विकास अधिकारी एवं ईओ नगरपालिका एवं नगर पंचायत, प्रभारी अधिकारी प्रेक्षक संजय अग्रवाल प्रभारी वनाधिकारी, प्रभारी अधिकारी चिकित्सा सुविधा डा.एके श्रीवास्तव, प्रभारी अधिकारी शशि भूषण डिप्टी कलेक्टर राजस्व को मतदान के पश्चात सील्ड मतपेटी आदि जमा कराने का कार्य, प्रभारी अधिकारी मीडिया रामजी दुबे जिला सूचना अधिकारी आदि की व्यवस्था कराने की जिम्मेदारी सौंपी गई। डीएम ने सभी प्रभारी अधिकारी व सहायक प्रभारी अधिकारी को सौंपी गई जिम्मेदारियों का निर्वहन ईमानदारी से करने के निर्देश दिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!