सिसवा बाजार-महराजगंज। स्थानीय नगर स्थित स्टर्लिंग पब्लिक स्कूल सिसवा खुर्द में आज वाल्मीकि जयंती हर्षाेल्लास के साथ मनाया गया, प्रधानाचार्य रविन्द्र सिंह एंव बच्चों ने महर्षि वाल्मीकि के तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया।
महर्षि वाल्मीकि के जीवन पर प्रकाश डालते हुए प्रधानाचार्य रविन्द्र सिंह ने कहा की एक इंसान यदि अपने जीवन में बदलाव लाना चाहे तो उसका जीवन कैसे परिवर्तित होता है यह हमें महर्षि वाल्मीकि के जीवन में देखने को मिलता है, जिस तरह से हम सभी जानते है कि बाल्मीकि एक रत्नाकर नाम के डाकू थे लेकिन नारद मुनि के कुछ वचनों के कारण उनका जीवन पूरी तरह से बदल गया, आज महर्षि वाल्मीकि को महर्षि के नाम से जाना जाता है न की रत्नाकर डाकू के नाम से, वे देश के महानतम कवियों में से एक है, महान धार्मिक ग्रंथ रामायण की रचना इन्होने ही की, हमें उनके जीवन की घटनाओं से अनुसाशन एंव जीवन जीने के बारे में सीख लेनी चाहिए।
इस अवसर पर शिवशंकर, भुवनेश्वरी तिवारी, रजनीश चौबे, संजय सिंह, शिव कुमार, उमेश यादव, अफजल खान, सत्या उपाध्याय, अमित, सुखारी आदि शिक्षक एवं कर्मचारीगण उपस्थित थे।