
खड्डा-कुशीनगर। मठिया (खड्डा) स्थित RPIC कान्वेंट स्कूल में आज शुक्रवार को दो दिवसीय समर एवं एडवेंचर कैंप एवं विभिन्न शैक्षणिक प्रतियोगिताओं का शुभारंभ महंथ तिवारी ( संस्थापक आरपीआईसी कान्वेंट) के द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया।
इस कार्यक्रम के आयोजन का मुख्य उद्देश्य बच्चों में छिपी हुईं विशेष प्रतिभा और टैलेंट को विकसित करने का अवसर प्रदान करना है। बच्चों ने विभिन्न प्रकार के मॉडल, आर्ट प्रतियोगिता, निबन्ध लेखन, भाषण एवं क्विज में भागीदारी करके अपने कौशल का प्रदर्शन किया। साथ ही शारीरिक और मनोरंजन के दृष्टिकोण से विभिन्न इवेंट जैसे रोप वे, जिप लाइन, बुल राइड, बम्बू स्विंग, वर्मा ब्रिज, वॉल क्लाइंबिंग, लैंड जोलो बॉल, बंजी रन, बाउंसी, क्रॉलिंग और बोटिंग में भाग लिया ।
कार्यक्रम का मुख्य आकर्षक केमल (ऊंट) और एलीफेंट (हाथी) की सवारी रही। इस विशेष आयोजन को बच्चों ने और उनके अभिभावकों ने बहुत ही शानदार और उपयोगी बताया। विद्यालय प्रशासन ने ऐसे कार्यक्रमों को आगामी वर्षों में इससे ज्यादा भव्य रूप में कराने का आश्वासन दिया।
कार्यक्रम के सफल आयोजन में विद्यालय परिवार के सभी अध्यापकों और सभी कर्मचारियों ने अपना पूर्ण सहयोग प्रदान किया।

विद्यालय प्रबंधक ई. नीरज कुमार तिवारी और धीरज कुमार तिवारी सह प्रबंधक इस कार्यक्रम में मौजूद रहे। साथ ही साथ प्रधानाचार्य एस बी सिंह ने सभी को आभार व्यक्त किया ।