सिसवा बाजार-महराजगंज। हिंदु कल्याण मंच द्वारा आयोजित श्री रामलीला महोत्सव के छ्ठे दिन पुलिस चौकी निकट बेतखाने में रावण दहन का आयोजन संपन्न हुआ, इस दौरान हजारों की संख्या में लोग मौजूद रहे।
रावण दहन से पहले प्रभु श्रीराम, लक्ष्मण, हनुमान, विभिषन व जामवंत जी रथ पर सवार होकर शिव पूजन के पूजन के लिए गाजे बाजे के साथ जायसवाल नगर शिव मन्दिर पहुँचे वहाँ शिव पूजन करने के पश्चात रथ शक्ति पूजन के लिए सिसवा की पाँच देवियों के स्थान पर गए, सबसे पहले जायसवाल नगर से स्टेट चौक से हट्ठी माता स्थान, दुर्गा मन्दिर के बाद काली माता स्थान होते हुए सायर देवी स्थान के बाद आदिशक्ति भुअरी माता स्थान इन सभी स्थान पर आरती पूजन के पश्चात प्रभु श्रीराम का रथ रावण वध के लिए गोपाल नगर होते हुए पुलिस चौकी निकट बेतखाने में पहुँचा जहाँ रावण का 25 फिट ऊँचा पुतला बनाया गया था।
प्रभु श्रीराम का रथ वहाँ पहुँचते ही प्रभु श्रीराम का रावण के साथ मंचन का आयोजन हुआ जिसे देखने के लिए हजारों की संख्या में भीड़ एकत्रित हो गयी, मौके पर प्रशासन ने मोर्चा संभाला और सभी ने रावण सेना के साथ प्रभु श्रीराम का मंचन देखा उसके बाद देखते देखते प्रभु श्रीराम ने अपने रावण के पुतले पर अपना बाण चलाया जिसके साथ ही 25 फिट का रावण के पुतले का दहन के साथ बुराई पर अच्छाई का संदेश दिया। जिसके बाद प्रभु श्रीराम रथ विजय जुलूस के साथ हनुमान मन्दिर पहुँचा जहाँ से कार्यक्रम का समापन हुआ। मौके पर मंच के सभी पदाधिकारी व सदस्यों के साथ हजारों की संख्या मे लोग मौजूद रहे।