December 21, 2024
Vikasit Bharat Sankalp Yatra- समाज के अन्तिम व्यक्ति तक लाभ पहुंचाने के लिए संकल्पित है सरकार: शकुंतला जायसवाल

Vikasit Bharat Sankalp Yatra सिसवा बाजार-महाराजगंज। मोदी सरकार समाज के प्रत्येक वर्ग को आत्मनिर्भर बनाने के लिए संकल्पित है, जिसके तहत विभिन्न योजनाओं के माध्यम से सभी को लाभान्वित करने के प्रयास में केंद्र व प्रदेश सरकार जुटी हुई है।

Vikasit Bharat Sankalp Yatra- Government is determined to provide benefits to the last person of the society: Shakuntala Jaiswal

यह बातें आज मंगलवार को नगर पालिका अन्तर्गत नेहरू नगर बरवाॅ द्वारिका व राजाजीपुरम बेलवा में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान नगर पालिका अध्यक्ष शकुंतला जायसवाल एवं उनके प्रतिनिधि गिरजेश जायसवाल ने उपस्थित जन समूह को संबोधित करते हुए कहा।

उन्होंने कहा केंद्र की मोदी सरकार प्रदेश की योगी सरकार द्वारा विभिन्न योजनाओं के माध्यम से समाज में प्रत्येक वर्ग के लोगों को लाभ पहुंचाने के लिए कटिबंध है, समाज के तमाम गरीब एवं मध्य परिवार के लोग इसका लाभ प्राप्त कर रहे हैं, इन सरकारी योजनाओं के लाभ से वंचित लोगों तक लाभ पहुंचाने के लिए विकसित भारत संकल्प यात्रा आयोजित किया जा रहा है, जिसे योजनाओं की जानकारी लाभ से वंचित लोगों को पहुंच सके।
इस दौरान मंच पर मौजूद वक्ताओं ने कहा कि देश के सभी गरीब परिवारों को प्रधानमंत्री आवास योजना से आवास, मुफ्त उज्ज्वला योजना के तहत गैस कनेक्शन, आयुष्मान योजना के तहत 5 लाख रूपये तक मुफत इलाज व मुफ्त राशन देने सहित तमाम योजनाओं के तहत लाभ देने का कार्य कर रही है।

इस दौरान लाभार्थियों को प्रमाणपत्र वितरण किया गया व अन्नप्राशन गोदभराई कार्यक्रम में अध्यक्ष शकुंतला जायसवाल ने महिलाओं के पास पहुंच कर उनके बच्चों को चम्मच से खीर खिलाया, खिलौना दिया व टोकरी में फल देने के साथ ही नगदी भी दिया।
इस कार्यक्रम के दौरान सरकारी योजनाओं की जानकारी बैनर व स्टाॅल लगाकर लोगों को दी गई, वही विकसित भारत संकल्प यात्रा की वैन द्वारा सरकार की योजनाओं के विषय में वीडियो दिखाकर लोगों को जागरूक किया गया।

कार्यक्रम में अधिशासी अधिकारी शैलेन्द्र कुमार, नागेंद्र मल्ल, सुरेन्द्र मल्ल, कन्हैया प्रसाद, सभासद प्रतिनिधि राजेश कुमार सिंह, सभासद आशीष शाही, सत्यनारायण प्रसाद चैहान सहित तमाम गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे, कार्यक्रम का संचालन शिरोमणि दुबे ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!