फरेदा-महराजगंज। फरेंदा के लीलाछापर गांव में आज सुबह नहाने जा रहे 43 वर्षीय व्यक्ति की करंट की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मिली जानकारी के अनुसार फरेंदा थाना क्षेत्र के लेजार महदेवा गांव के लीलाछापर टोला निवासी 43 वर्षीय रामप्रीत आज बुधवार की सुबह लगभग 10 बजे नहाने के लिए जा रहे थे, कि हैंडपंप के बगल में लगे मोटर का तार बोर्ड में लगाने के दौरान करंट की चपेट में आ गये, और वह गिर गये, घटना के कुछ देर बाद उन पर परिजनों की नजर पड़ी तो उठा कर तत्काल उन्हे इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनकटी ले गए, जहां पर चिकित्सकों ने रामप्रीत को मृत घोषित कर दिया।