महराजगंज। खेल मंत्रालय भारत सरकार एवं एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के तत्वाधान में जिला एथलेटिक्स संघ महराजगंज द्वारा आयोजित अस्मिता महिला एथलेटिक्स लीग का पुरस्कार वितरण समारोह आज नगर स्थित महाराणा प्रताप इण्टर कॉलेज के सभागार में सम्पन्न हुआ।
अंडर 14 ट्रायथलन A वर्ग में अनामिका,उजाला,अर्चिशा त्रिपाठी क्रमशः प्रथम,द्वितीय,तृतीय रहीं।ट्रायथलन B एवं C में क्रमशः रोजीना,निरमा,अन्नू तथा प्रिया, खुशी,मोनी गुप्ता प्रथम ,द्वितीय, तृतीय रहीं।साइसा, नेहा, लक्ष्मी मिश्रा को भी क्रमशः प्रथम द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार प्रदान किया गया।
अंडर 16 वर्ग में 60 मीटर दौड़, 600 मीटर, लांग जम्प, शॉट पुट, डिस्कस तथा जेवलिन में क्रमशः रिंका, करिश्मा, आरुषि, 600 मीटर दौड़ में पार्वती, साक्षी, तृप्ति लांग जम्प में गुड़िया, अंगिरा, रोशनी हाई जम्प में साक्षी ,अंगिरा, संगीता शॉटपुट में गुड़िया चंद्रकली, सुहानी तिवारी डिस्कस में चंद्रकली, प्रिया पांडेय, विंध्यवासिनी जेवलिन में प्रिया पांडेय, खुशी, रिंका को प्रथम द्वितीय, तृतीय पुरस्कार मुख्य अतिथि चेयरमैन, अध्यक्ष, वॉइस चेयरमैन, उपाध्यक्ष द्वारा मेडल एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महाराणा प्रताप इण्टर कॉलेज के प्रबंधक पंकज कुमार विश्वास ने खिलाड़ियों के उत्साह संवर्धन तथा उचित मंच प्रदान करने के लिए संघ के कार्य की सराहना की तथा अपने स्तर से हरसंभव सहायता का आश्वासन दिया।
चेयरमैन दिलीप शुक्ला ने खिलाड़ियों के अंदर जीत की भूख हमेशा बनाये रखने की सलाह दी,उपाध्यक्ष डॉक्टर सत्यप्रकाश त्रिपाठी ने बच्चों को कभी हार न मानने की सलाह दी।संघ के अध्यक्ष राघवेश त्रिपाठी ने बच्चों को जीवन मे खेल भावना को बनाये रखने की सीख दी। अध्यक्षता संघ के चेयरमैन दिलीप शुक्ला ने किया।
कार्यक्रम में संघ के वॉइस चेयरमैन हरिकेश सिंह, पत्रकार शैलेश पांडेय, संघ के अध्यक्ष राघवेश पति त्रिपाठी, उपाध्यक्ष डॉ सत्यप्रकाश तिवारी, उपाध्यक्ष हेमंत तिवारी, संयुक्त सचिव राजेश तिवारी, कंप्यूटर ऑपरेटर एवं संघ के सक्रिय सदस्य अजय वर्मा तथा कोच कमलेश वर्मा की गरिमामयी उपस्थिति रही

कार्यक्रम को सुचारू रूप से संचालित एवं सम्पन्न कराने में संघ के सचिव अमित कुमार तिवारी की महत्वपूर्ण भूमिका रही। इस समारोह को सम्पन्न कराने में महाराणा प्रताप इण्टर कॉलेज के वरिष्ठ अध्यापक योगेश्वर, कर्मचारी गणेश की महत्वपूर्ण भूमिका रही। मुख्य अतिथि समेत सभी को स्मृतिचिह्न देकर सम्मानित किया गया।




