सिसवा बाजार-महराजगंज। Wonder Of Siswa – सड़क के बीच में बिजली का खम्भा हो और उस लगे बिजली के खम्भे पर ट्रांस्फार्मर लगा हो, इतना ही नही उस खम्भे के नीचे से लोग आते-जाते हो, इसे अजूबा नही तो और क्या कहेंगे, यह कोई कहानी नही बल्कि हकीकत है और पिछले कई सालों से लोग इस बिजली के खम्भे के नीचे से आते और जाते है, यानी हर समय खतरों से लोग खेलते है।
यह अजूबा सिसवा नगर के अल्कापुरम में देखने को मिलेगा, अल्कापुरम में मेन सड़क से एक रोड़ नगर की तरफ निकली है, और नहर के पास यह बिजली का खम्भा है जहां से लोग नहर की तरफ व नहर से अल्कापुरम की तरफ आते जाते है
Wonder Of Siswa – People are forced to play with dangers, there is an electric pole in the middle of the road, they come and go from under the transformer
अल्कापुरम में जब सड़क बनी तो नहर की छोर तक सड़क बन गयी, उस समय नहर पर कोई पुलिया नही था ऐसे में सड़क की अंतिम सीमा यानी नहर की छोर पर बिजली विभाग ने बिजली का खम्भा लगा कर उस पर एक ट्रांस्फार्मर लगा दिया, लेकिन बाद में नहर पर सड़क के सामने पुलिया बन गयी, इस के बाद हालत यह हो गयी कि बिजली का खम्भा अब सड़क के बीच में आ गया।
नहर पर पुलिया बनने के बाद अल्कापुरम की तरह जाने के लिए अब बिजली के खम्भे के नीचे से हो कर आना जाना पड़ता है, ऐसे में यह अब खतरे से कम नही है, क्योंकि उपर ट्रांस्फार्मर लगा है और उसके नीचे से लोगों को आना-जाना पड़ता है ऐसे में कभी भी किसी बड़ी घटना से इंकार नही किया जा सकता है।