January 17, 2026
RPIC स्कूल में खेलकूद के दूसरे दिन रहा येलो हाऊस का दबदबा

सिसवा बाजार-महराजगंज। स्थानीय नगर स्थित RPIC स्कूल में तीनदिवसीय खेल प्रतिस्पर्धा के आयोजन में आज दूसरे दिन के खेलो को खेला गया । इन खेलो में मुख्य रूप से क्रिकेट, बैडमिंटन, रस्साकस्सी, चेस तथा कैरम गेम रहा।

RPIC स्कूल में खेलकूद के दूसरे दिन रहा येलो हाऊस का दबदबा

इन खेलो में येलो हाऊस ने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया । क्रिकेट के पहला मैच येलो और रेड हाउस के खिलाड़ियों के बीच हुआ जिसमें येलो हाऊस फाइनल के लिए क्वालीफाई कर गया । दूसरे क्वालीफाइंग मैच में ग्रीन और ब्लू के बीच हुआ जिसमें ग्रीन हाऊस विजई रहा । फाइनल मुकाबले में येलो हाऊस विजेता रहा । क्रिकेट के खेल में मुकेश, इसहाक, कृष्णा, ऋषिकेश, इरफान, आमिर, करण, हर्ष, दशरथ तथा हरिओम का बेहतर प्रदर्शन रहा ।

दूसरा खेल बैडमिंटन का रहा जिसमें जूनियर स्तर पर रेड हाऊस के खिलाड़ी विजेता रहे । इसके अलावा सीनियर तथा लड़कियों के वर्ग में पुनः येलो हाऊस ने अच्छा प्रदर्शन किया। रस्सा कस्सी के खेल में बालक तथा बालिका दोनों वर्ग में येलो हाउस ने पहला स्थान बनाकर गोल्ड पक्का किया। बालक वर्ग में क्वालीफाइंग रस्सा कस्सी में येलो और ग्रीन के बीच तथा दूसरा मुकाबला ब्लू और रेड के बीच हुआ। इसमें येलो और रेड विजेता हुए। बालिका रस्साकस्सी क्वालीफाइंग खेल ग्रीन और ब्लू के बीच हुआ तथा दूसरा येलो और रेड के मध्य हुआ था।

RPIC स्कूल में खेलकूद के दूसरे दिन रहा येलो हाऊस का दबदबा

चेस बालिका वर्ग में पहला मुकाबला ब्लू और ग्रीन के बीच हुआ जिसमें ब्लू हाउस की साक्षी जयसवाल विजेता रही । दूसरा चेस मुकाबला रेड हाऊस और येलो हाऊस के बीच हुआ जिसमें रेड हाऊस की आर्या मिश्रा विजेता रही। फाइनलमुकेबल में रेड हाऊस की आर्या मिश्रा ने पहला स्थान प्राप्त किया ।
कैरम के खेल में बालक वर्ग में पहला मुकाबला ब्लू और येलो के बीच हुआ जिसमें येलो हाउस के अहम विजेता रहे । दूसरे मुकाबला रेड और ग्रीन के बीच हुआ जिसमें ग्रीन हाउस के ओम सोनी विजेता रहे । फाइनल चेस बालक वर्ग में येलो हाउस के अरहम विजेता रहे ।

कैरम के बालिका वर्ग के खेल में पहला मुकाबला ग्रीन और ब्लू के बीच हुआ जिसमें ग्रीन हाउस की रिया विजेता रही । दूसरा मुकाबला रेड हाऊस और येलो हाऊस के बीच हुआ जिसमें रेड हाऊस की आस्था विजेता रही । फाइनल मुकाबले में रेड हाऊस की आस्था पहला स्थान प्राप्त की ।
इन्हीं खेलो के साथ आज दूसरे दिन के खेलो का समापन हुआ । आज के खेलो में क्रिकेट को देखते हुए बच्चों के बीच बहुत अधिक रोमांच और उत्साह देखने को मिला।
आज हुए खेलो के अंत की घोषणा करते हुए विद्यालय के प्रधानाचार्य पंकज तिवारी ने बताया कि आने वाले समय में बालिकाओं के क्रिकेट मैच को बड़े रूप में आयोजित किया जाएगा इसके अलावा खेलो के प्रति विद्यार्थियों को जागरूक करने हेतु अपने विचारों को रखा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!