बठिंडा। अजीत रोड पर एक युवक पर धारदार हथियारों से वार करने का मामला सामने आया है, घायल युवक को लोगों ने सरकारी अस्पताल में दाखिल करवाया, घायल युवक की पहचान नवजोत सिंह निवासी चक्क फतेह सिंह वाला के तौर पर हुई है।
घायल नवजोत सिंह ने बताया कि वो चक्क फतेह सिंह वाला का रहने वाला है, मंगलवार को अपने दोस्त कुलदीप सिंह के साथ टैटू बनवाने के लिए बठिंडा के अजीत रोड पर आया था। टैटू बनवाने के बाद वो दोनों बाहर रेहड़ी पर बर्गर खाने लग गए। इस दौरान 4-5 युवक आए जिन्होंने आते ही उस पर हमला बोल दिया और उसे गंभीर घायल करने के बाद फरार हो गए।
नवजोत के साथी कुलदीप ने बताया कि हमलावरों ने सिर्फ नवजोत पर ही हमला किया, उसे कुछ नहीं कहा। उसने हमले का कारण रंजिश बताई है। उधर थाना सिविल लाइन पुलिस के एएसआई अमृतपाल सिंह ने बताया कि युवक के बयान दर्ज करने के बाद आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।